राजस्थान में खून की होली: 7 लोगों की कर दी हत्या, थाने पास लाश फेंक गए हत्यारे

Published : Mar 24, 2024, 11:28 AM ISTUpdated : Mar 24, 2024, 11:32 AM IST
shocking crime stories

सार

राजस्थान में होली से पहले खूनी खेल खेला गया, जहां दो जिलों में सात लोगों की हत्याएं कर दी गईं। इतना ही नहीं मृतकों को मारकर हत्यारे लाश को थाने के पास फेंककर चले गए। यह मर्डर झालावाड़ और उदयपुर जिले में बीती रात हुए हैं।

उदयपुर. राजस्थान में होली से पहले खून की होली खेली गई है। दो जिलों में सात लोगों की हत्या कर दी गई है बीती रात.....। पांच की हत्या तो इतने खौफनाक तरीके से की गई है कि पूरे जिले में दहशत फैली हुई है। इस हत्याकांड के बाद पूरे जिले की पुलिस मौके पर है। हालात बेकाबू नहीं हो जाएं, इसे लेकर अतिरिक्त फोर्स भी बुलाई जा रही है। पांच हत्याएं तो झालावाड़ जिले में की गई है जो पूर्व सीएम रहीं वसुंधरा राजे का जिला है। दो अन्य हत्या झीलों की नगरी उदयपुर में की गई हैं। तमाम हत्याकांड को कल देर शाम से लेकर देर रात तक अंजाम दिया गया है।

मारकर थाने के पास सड़क पर चिपका दीं लाशें

राजस्थान के झालावाड़ जिले में पांच लोगों की बीती रात हत्या कर दी गई। ये तमाम लोग एक पक्ष के थे, इनका दूसरे पक्ष से विवाद हुआ था। मामला पगारिया थाना इलाके का है। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि बिन्नायका गांव में रहने वाले दो भाईयों का गांव में ही रहने वाले दूसरे पक्ष से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद दोनो भाई और परिवार के तीन अन्य लोग दो बाइक पर बैठकर पगारिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे थे। इस दौरान थाने से कुछ ही दूरी पर दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के पांचों लोगों को ट्रक से रौंद दिया। पांचों पर ट्रक फिरा दिया, तब तक मारते रहे जब तक की पाचों की मौत नहीं हो गई। पांच में से चार शव पुलिस ने सड़क से चिपकी हालत में उतारे हैं। मौके पर पांच थानों की पुलिस तैनात है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। दूसरे पक्ष के लोग फरार हैं।

झीलों की नगरी उदयपुर में पांच घंटे में दो मर्डर....

उधर झीलों की नगरी उदयपुर में पांच घंटे में ही दो लोगों की हत्या कर दी गई। दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। दोनो हत्याकांड रिषभदेव थाना इलाके में हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मसारो की ओबरी नाम के कस्बे में कल रात अनिल नाम के युवक की हत्या कर दी गई। अनिल और उसके दो साथी एक कार्यक्रम में शमिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। अनिल की जान चली गई। दो अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं भरदा इलाके में कुछ घंटे के बाद ही देर रात दूसरी हत्या कर दी गई। शराब के नशे में सुरेश नाम के एक युवक की हत्या करने की बात सामने आ रही है। दूसरे पक्ष से सुरेश की रंजिश चल रही थी। उसके बाद सुरेश को पीट पीट कर मार दिया गया।

यह भी पढ़ें-जयपुर में जिंदा जल गए 6 लोग, केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, उड़ गए मजदूरों के चिथड़े

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा
12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply