
जयपुर. राजस्थान में चोरी की वारदातों का खुलासा होने की कई खबर अपने पढ़ी होगी। किसी वारदात को अंजाम देने के मामले में स्थानीय बदमाश पकड़े जाते हैं तो कभी बाहरी गैंग द्वारा बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाता है। लेकिन अजमेर में एक महीने पहले मकान से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने बाप और बेटे को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चुराया हुआ 24 लाख रूपए का माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बड़े पीर रोड़ निवासी मुजफ्फर भारती अली के मकान से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी हुई थी। इस मामले में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जब वारदात हुई उस वक्त परिवार किसी रिश्तेदार के यहां दावत के कार्यक्रम में गया हुआ था। इसी दौरान चोर उनके घर में घुसे। उसके बाद चोरों ने अलमारी के ताले को तोड़कर उसमें रखी तीन सोने की चेन,पांच पेंडल सहित लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आरोपियों की तलाश में सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा की फुटेज और अन्य पहलुओं पर जांच की।
आरोपियों की तलाश में पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की। जिसके आधार पर पुलिस को संदिग्ध लोगों के बारे में पता चला। ऐसे में पुलिस ने नई सड़क के नजदीक रहने वाले सीम हुसैन और उसके बेटे शहान को पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्होंने वारदात करना कबूल लिया।
दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शादी के बाद शहान कई बार अपनी बहन के घर पर आता जाता था। ऐसे में उसे पता था की बहन के घर पर जेवरात और नगदी है। वहीं दोनों बाप-बेटे आवारा किस्म प्रवृत्ति के हैं। इसलिए दोनों ने मिलकर वारदात की। पुलिस ने बताया पिता और पुत्र ने यह भी नहीं देखा कि यह जेवर उनकी बेटी, सास, ननंद और परिवार की अन्य महिलाओं के हैं। घर में से जो भी हाथ लगा वह सब कुछ चुरा लिया। अब बरामदगी तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में मिड-डे-मील कुक महिला से क्रूरता, दिल दहला देगी अमानवीयता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।