पुलिस ने जब चेक की कैश ले जाने वाली वैन: अंदर की खतरनाक चीज देख मची भगदड़… फटी रह गईंआंखे

bandmer news : राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान कर देने वाली खबर है। बैंक से एटीएम के लिए कैश लानी वाली वैन में आरोपी नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने जब चेकिंग की तो होश उड़ गए।

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर (bandmer news) जिले में पुलिस ने नशे की तस्करी  (drug smuggling0के बड़े प्रयास को विफल कर दिया। सीमावर्ती इलाके में तस्कर नए-नए तरीके अपनाकर अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे हैं। इस बार तस्करों ने कैश ट्रांजिट वैन का इस्तेमाल कर तस्करी करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से यह मंसूबा नाकाम हो गया।

बाड़मेर की कैश ट्रांजिट वैन में छिपाया था नशा 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र में एक मॉडिफाइड कैश ट्रांजिट वैन के जरिए नशीले पदार्थों की सप्लाई की जा रही है। यह वैन आमतौर पर बैंक से एटीएम में कैश लाने और ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, इसलिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग इस पर संदेह नहीं करता। इसी बात का फायदा उठाते हुए तस्करों ने इसे तस्करी के लिए उपयुक्त माध्यम बना लिया था।

Latest Videos

छापेमारी में मिला भारी मात्रा में डोडा-पोस्त 

शनिवार रात पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के एक मकान पर छापेमारी की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने खेत में बने एक कमरे में खड़ी वैन को बरामद किया। जब वैन की तलाशी ली गई तो उसमें 730 किलो डोडा-पोस्त, एक 12 बोर की राइफल और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वैन के अंदर सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी भी पाई गई, जिससे यह साफ हुआ कि तस्कर पूरी योजना के साथ काम कर रहे थे।

आरोपी मौके से फरार 

पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस वैन का इस्तेमाल शुक्रवार रात नशे की खेप सप्लाई करने के लिए किया जाना था। हालांकि, पुलिस के अलर्ट होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया।

कड़ी कार्रवाई की तैयारी में बांसवाड़ा पुलिस

 अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का मानना है कि गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य बड़े नामों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस ने नशे की तस्करी के इस नए तरीके को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया है ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'