राजस्थान में ये क्या हो रहा: IAS अफसरों को जेल, IPS को कोर्ट का समन...आखिर माजरा क्या?

राजस्थान में ऐसा क्या हो गया जो दो आईएएस अफसरों को जेल की सजा, दो आईपीएस अफसरों को कोर्ट का बुलावा आया है। आखिर क्या है माजरा, आइए जानते हैं  पूरा मामला।

जयपुर. राजस्थान के प्रशासनिक (administration of rajasthan) गलियारों में इन दिनों हलचल मची हुई है। एक ओर जयपुर वाणिज्यिक न्यायालय ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को तीन.तीन माह के सिविल कारावास की सजा सुनाई है, तो दूसरी ओर राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) ने लापता नाबालिग लड़कियों के मामलों में दो जिलों के एसपी को तलब किया है।

आईएएस अधिकारियों को कारावास

 जयपुर वाणिज्यिक न्यायालय क्रम.1 ने सार्वजनिक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पीएचईडी के एसीएस भास्कर ए सावंत को ठेकेदारों को बकाया भुगतान न करने और अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में तीन.तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है। गुप्ता पर नागौर.मुकुंदगढ़ हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को बोनस भुगतान न करने का आरोप है, जबकि सावंत पर एल एंड टी कंपनी को पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए 31 करोड़ रुपये का भुगतान न करने का आरोप है। दोनों अधिकारियों ने इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है, जहाँ सोमवार को सुनवाई होगी।

Latest Videos

जानिए क्या है पूरा मामला

लापता बालिकाओं के मामले में एसपी तलब उधर राजस्थान उच्च न्यायालय ने दो अलग-अलग मामलों में लापता नाबालिग लड़कियों की बरामदगी नहीं होने पर बारां और झुंझुनू जिले के पुलिस अधीक्षकों को तलब किया है। अदालत ने बारां एसपी राजकुमार चौधरी को 7 अप्रैल और झुंझुनू एसपी शरद चौधरी को 8 अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने पुलिस की रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों से लापता बालिकाओं की तलाश में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। अदालत ने दोनों मामलों में पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और अधिकारियों से लापता बालिकाओं की जल्द बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। इन घटनाओं ने राजस्थान में प्रशासनिक और कानूनी प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Assembly: 'मैंने आपका नाम लिया तो कसम टूट जाएगी',प्रवेश वर्मा की चुभती बातों पर भड़कीं Atishi
'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'