Shocking Love Story : सांवरिया सेठ के दर्शन करके कपल ने किया सुसाइड, क्या था मौत का राज?

Published : Mar 16, 2025, 02:05 PM IST
Shocking Love Story

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में प्रेमी जोड़े ने मौत को  गले लगा लिया। दोनों मध्य प्रदेश के मंदसौर से सांवरिया सेठ जी मंदिर दर्शन करने आए थे। लेकिन मरने का फैसला क्यों कर लिया यह कोई नहीं जानता। दोनों के कमरे से एक पर्ची भी मिली है, जिससे राज सामने आएगा।

चित्तौड़गढ़, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना इलाके के सेगवा गांव में आज सुबह एक युवक और युवती का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान उसके आधार कार्ड पर मिले एड्रेस के जरिए हो चुकी है। लेकिन अब तक युवती के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा होगा। बताया जाता है कि दोनों ने मरने से पहले सांवरिया सेठ (Shri Sanwariya Seth Mandir) के दर्शन किए थे।

आवरी माता सांवलियाजी के पास मिली लाशें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेगवा गांव में आवरी माता सांवलियाजी की मुख्य सड़क से करीब 50 मीटर अंदर पेड़ पर दोनों के शव फंदे से लटके हुए थे। पास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहने वाला था लड़का

पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों की तलाशी ली गई तो युवक की जेब में एक आधार कार्ड और एक मोबाइल मिला। आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान मंदसौर मध्यप्रदेश के कमालपुरा के रहने वाले कमलेश के आधार पर हुई है। जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। लेकिन अब तक युवती के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि कमलेश शादीशुदा नहीं है। लेकिन युवती ने साड़ी पहनी हुई है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह शादीशुदा है या नहीं। 

मरने से पहले दोनों एक होटल में भी ठहरे थे

युवक के पास एक पर्ची मिली है जो किसी होटल की है। दोनों यहां सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए आए थे। फिलहाल अब परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस फिलहाल मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच कर रही है। संभावना यह भी जताई जा रही है की युवती शादीशुदा होने के बाद भी अपने प्रेमी युवक के साथ रहना चाहती हो। दोनों ने यहां आकर एक साथ सुसाइड कर लिया हो।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी