दुल्हन के पिता ने दूल्हे के घर में लगा दी आग, वजह बेटी की मोहब्बत

Published : May 04, 2025, 02:02 PM IST
 bride and groom news

सार

churu news चूरू में प्रेम विवाह के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे के घर में आग लगा दी। गांव वालों ने भी साथ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चूरू. Rajasthan News : जयपुर खबर राजस्थान के चूरू जिले से है। अलग-अलग जाति में लव मैरिज करने के बाद नाराज दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता और चाचा का घर जला दिया। पूरी रात जमकर उत्पात मचाया और इस काम में गांव वालों ने भी उनका साथ दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। सरदार शहर थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

संदीप और अनुराधा की लव स्टोरी

पुलिस ने बताया कि पिछले महीने गांव में रहने वाले संदीप नाम के युवक ने अनुराधा नाम की युवती से लव मैरिज कर ली। परिवार को पता नहीं था और दोनों दो साल से प्रेम संबध में थे। 7 अप्रेल को युवती युवक के साथ फरार हो गई। आठ अप्रेल को उसके परिजनों ने मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई और उसके बाद पंचायत बुलाई गई।

जब दूल्हे के पिता को सुनाया  खतरनाक फरमान

पंचायत ने दूल्हे संदीप के पिता को फरमान सुनाया कि दोनों को सात दिन में तलाश कर लावें नहीं तो अंजाम बुरा होगा। संदीप के पिता ने कहा कि उनको दोनों की लव मैरिज के बारे में जानकारी नहीं है। इस बीच 22 अप्रेल को नव दम्पत्ति चूरू एसपी ऑफिस पहुंचे और वहां सुरक्षा की मांग की। एसपी ने भी उनको नियमानुसार सुरक्षा के लिए कहा। इस बीच कल रात अनुराधा के परिवार वालों ने संदीप के परिवार पर हमला कर दिया। उसके पिता और चाचा का घर जला दिया। गांव के लोग भी उनके साथ थे। दोनों से मारपीट करने की भी सूचना आ रही है। पुलिस ने कहा कि मामला गंभीर है। जांच कर रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची