7 साल की बच्ची बनी दुल्हन, दूल्हा 45 वर्ष का अधेड़...राजस्थान में एक क्रूर पिता ने बेटी की जिंदगी नरक बना दी...

Published : May 24, 2023, 12:21 PM IST
minor daughter married

सार

राजस्थान के धौलपुर से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 7 साल की बच्ची की शादी 45 वर्ष के अधेड़ से करा दी। पुलिस जब पहुंची तो दुल्हन बनी मासूम मोबाइल पर कार्टून खेलते हुए मिली।  

धौलपुर (राजस्थान). पिता ने अपनी छोटी सी बिटिया की शादी करीब 38 साल बड़े शख्स से कर तय कर दी। शादी के लिए साढ़े चार लाख रुपए उससे ले लिए और बेटी उसे सौंप दी। आरोपी भी झूठ बोलकर लड़की को अपने साथ ले गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस किसी अनिष्ठ की आशंका के चलते तुरंत मौके पर पहुंची। वहां पर होने वाली दुल्हन मोबाइल फोन पर कार्टून देखती हुई मिली। उसे नए कपड़े पहनाए गए थे और जल्द ही आरेापी उसके साथ गंदा काम करने की तैयारी में था। धौलपुर जिले की मनिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

7 साल की बच्ची बनी दुल्हन, मांग भरी हुई थी और हाथों एवं पैरों में लगी थी मेंहदी

सीओ दीपक कुमार खंडेलवाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। मामला मासूम बच्ची का था। उसकी उम्र सात साल और कुछ दिन थी। पुलिस ने जानकारी जुटाई और थाना इलाके में स्थित एक गांव में पहुंची तो गांव के बाहर सुनसान इलाके में एक मकान बना हुआ था। इसी कच्चे मकान में बच्ची बैठी थी। उसकी मांग भरी हुई थी और हाथों एवं पैरों में मेंहदी लगी हुई थी। पता चला कि जिसके साथ वह आई वह पास ही किसी काम से गया हुआ है।

दूल्हा 35 साल और दुल्हन बनी 7 साल की बच्ची

पुलिस ने बच्ची को बरामद किया और आरोपी का इंतजार किया लेकिन वह नहीं आया। बाद में पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसके अन्य रिश्तेदारों के हवाले किया। उससे पूछताछ की तो उसे पता ही नहीं था कि शादी करने के लिए उसके ही पिता ने उसे बेच दिया। पुलिस ने मानव तस्करी एक्ट, पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बेचने वाले और खरीदने वाले दोनो आरोपियों की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी की उम्र करीब 45 साल है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी