
जयपुर. परिवार के वाट्सएप ग्रुप पर गंदे मैसेज डालने के बारे में मौसेरे भाईयों को समझाने गए दो भाईयों को मौसेरे भाईयों बीच सड़क काट दिया। उनमें से एक की मौत हो चुकी है और दूसरे की हालत बेहद ही गंभीर है। मामला राजधानी जयपुर के जयसिंह पुरा खोर थाना इलाके का है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यूपी के कानपुर का सलमान जयपुर में करता जॉब
पुलिस ने बताया कि कानपुर, यूपी का रहने वाला सलमान जयपुर में प्रताप नगर इलाके में एक टेलीकॉम कंपनी में जॉब करता था। वह करीब एक साल पहले ही जयपुर आया था और जयसिंहपुरा इलाके में रह रहा था। उसका घायल साथी शाहरुख है जो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वह भी दूर के रिश्ते में उसका भाई है। सलमान अंसारी के परिवार के किसी सदस्य ने कुछ समय पहले खान परिवार के नाम से वाट्सएप पर ग्रुप बनाया था। लेकिन इस ग्रुप पर सलमान के मौसेरे भाई असलम, समीर, साहिल आदि…गंदे और अश्लील मैसेज डाल रहे थे। इस कारण सलमान का फोन पर भी अपने मौसेरे भाईयों से झगड़ा हुआ था।
वाट्सएप के लिए चाकू से काट दी भाई की गर्दन
वाट्सएप ग्रुप पर जब मौसेरे भाईयों ने गंदे मैसेज डालना बंद नहीं किया तो परिवार के कुछ लोग गु्रप लेफ्ट कर गए। इस बात को लेकर और ज्यादा विवाद हो गया। इस विवाद के कारण सलमान ने अपने भाईयों को समझाने के लिए बुलाया। इस पर असलम, समीर, साहिल समेत कुछ अन्य लोग जयसिंहपुरा खोर इलाके में स्थित नाई की थड़ी क्षेत्र में पहुंचे। वहां पर जैसे ही सलमान ने बोलना शुरु किया इन लोगों ने मिलकर सलमान को चाकू से काट दिया। उसकी गर्दन काट दी। उसे बचाने आए सलमान के सीने और कंधे में भी दस से ज्यादा वार किए। सलमान की मौत हो गई। शाहरुख भर्ती है और आरोपी फरार हैं। घर में कोहराम मचा हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।