टीचर है या हैवान: स्कूल के छात्र के साथ किया ऐसा महापाप, लोग बोले-ऐसा शख्स जिंदा नहीं रहे!

सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक सरकारी टीचर इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने अपने ही नाबालिग छात्र के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। मासूम के अंदर इतना खौफ था कि उसने स्कूल ही जाना बंद कर दिया।

झुंझुनू.  राजस्थान के झुंझुनू जिले (Jhunjhunu district) में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) का मामला सामने आया है। सरकारी टीचर ने करीब 15 महीने पहले नाबालिग के साथ यौन शोषण किया। डर के मारे पहले तो यह बात नाबालिग ने किसी को भी नहीं बताई। लेकिन 15 महीने बाद जब दोबारा उसके साथ यौन शोषण हुआ तो नाबालिग डर गया और स्कूल जाना भी छोड़ दिया। परिवार के लोगों ने जब नाबालिग से कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई। जिसके बाद अब नाबालिग की मां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

झुंझुनू जिले के खेतड़ी नगर इलाके की ये घटना

घटना राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी नगर इलाके की है। नाबालिग स्टूडेंट की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उसका बेटा प्राइवेट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। कई दिनों से वह परेशान था। जब उससे बातचीत की गई तो उसने बताया कि 2023 में 15 सितंबर को वह एक पार्क में गया था। जहां से उसे एक सरकारी टीचर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। इसके बाद अपने क्वार्टर में ले जाकर उसके साथ यौन शोषण किया और फिर हाट बाजार के पास छोड़कर चला गया।

Latest Videos

इस हैवानियत को भूल चुका था मासूम, लेकिन…

अपने साथ पहली बार हुई इस हैवानियत को नाबालिग भूल चुका था। लेकिन 27 जनवरी को जब वह जगदंबा मार्केट में सामान लाने के लिए गया तो वह सरकारी टीचर दोबारा आया और नाबालिग को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसे अपने साथ ले जाकर यौन शोषण किया। दूसरी बार हुई इस हैवानियत के चलते नाबालिग डर चुका था। डर के चलते उसने स्कूल जाना छोड़ दिया। आरोपी टीचर के द्वारा कई बार छात्र को फोन भी किया गया। इन सब चीजों से परेशान होकर नाबालिग परेशान हो गया। जब परिवार को गड़बड़ लगी तो उन्होंने नाबालिग से बातचीत की। इसके बाद नाबालिग ने अपनी आपबीती बताई। फिलहाल अब पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'सरेआम धोखा हुआ', Waqf Bill पास होने पर Chandrashekhar Azad ने बताया आगे का प्लान
Waqf Bill: 'कमल की तरह खिल गए गरीब मुसलमानों के चेहरे' #shorts