राजस्थान में लड़की की दर्दनाक मौत: बॉयफ्रेंड ने पहले बनाया वीडियो, फिर अपनी ही गर्लफ्रेंड का लीवर फाड़ा...

राजस्थान के जयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की इतनी भयानक मौत दी की उसे देख लोगों का कलेजा कांप गया। पसलियां तोड़ दीं, पेट का लीवर तक फाड़ दिया।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। यह मौत आरोपी बॉयफ्रेंड ने किसी चाकू या हथियार से नहीं की बल्कि अपने घुटनों से गर्लफ्रेंड के शरीर पर वार करके दी है। इस बार में गर्लफ्रेंड की 6 पसलियां टूट गई। जिससे कि उसके शरीर के अंदर खून जमा होने लगा। जिसके चलते गर्लफ्रेंड की मौत हो गई। इतना ही नहीं उसके बॉयफ्रेंड ने एक रील भी बनाई थी। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें आरोपी युवक खुद को बदलने की बात कह रहा था।

महिला की मौत से 4 बच्चे हुए अनाथ...पिता की पहले हो चुकी है मौत

Latest Videos

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि मरने वाली गर्लफ्रेंड की उम्र 30 साल है। जबकि आरोपी युवक केवल 24 साल का है। महिला की मौत के बाद उसके 4 बच्चे अनाथ हो चुके हैं। महिला रुकसाना के पहले पति की मौत हो चुकी है। जिसकी मौत होने के बाद ही वह अपने बच्चों के साथ जयपुर आई थी। यहां एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान ही उसकी मुलाकात आरोपी युवक जलू से हुई थी। मृतका महिला की मां ने बताया कि आरोपी युवक उसे बार-बार फोन करने लगा। यहां तक कि रुकसाना ने आरोपी युवक को अपने बच्चों के बारे में भी बता दिया लेकिन इसके बाद भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और कहा कि मैं तुम्हारे चारों बच्चों को अपना लूंगा।

पसलियां टूट गईं-लीवर फट गया....महिला को दी खौफनाक सजा

मृतका की मां का कहना है कि करीब 1 साल से भी ज्यादा समय से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। रुकसाना ने जलू के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहना तक शुरू कर दिया था। लेकिन इसी दौरान आरोपी ने उसकी बेटी पर हाथ उठाना भी शुरू कर दिया। मैंने कई बार अपनी बेटी के शरीर पर चोट के निशान देखे थे। आरोपी ने मारने से पहले रुकसाना के साथ पिटाई भी जंगल में की और फिर उसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गया। जहां से वह फरार हो गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौका देने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिससे पता चला है कि रुकसाना के शरीर की दोनों तरफ की 3-3 पसलिया टूट गई। और उसका लीवर भी फट गया। हालांकि पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?