4 दिन के नवजात को मां ने भीषण गर्मी में मार डाला, वो हाल किया जो जानवर भी नहीं करते

Published : May 26, 2024, 04:44 PM IST
death of newborn baby

सार

भीषण गर्मी में आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। लोग घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं। इसी बीच राजस्थान से एक दर्दनाक खबर है। जहां कलयुगी मां ने अपने 4 दिन के बच्चे को तपती दुपहरी में फेंककर मार डाला। 

प्रतापगढ़. मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का है।‌ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र में कुछ देर पहले पुलिस को एक नवजात बच्चे का शव मिला है। शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। डॉक्टर का कहना है बच्चे का जन्म हुए 4 से 5 दिन से ज्यादा समय नहीं हुआ है।‌ संभावना काफी हद तक है कि बच्चे को जीवित ही फेंक दिया गया हो, उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मां ने नाजायज संतान की वजह से यहां फेंका

प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी पुलिस ने बताया गोमान मार्ग पर बड़े नाले के नजदीक कीचड़ में बच्चे का शव मिला है । गनीमत रही उसे किसी जानवर ने नहीं नोंचा । बच्चे के शव को साफ करके मुर्दा घर में रखवाया गया है। जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है । माना जा रहा है किसी महिला ने अपनी नाजायज संतान को यहां लाकर फेंका है । आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र में जितने भी अस्पताल हैं सभी में जांच पड़ताल की जा रही है।

भीषण गर्मी में जल गया था मासूम का शरीर

पुलिस ने बताया हर दोपहर में सड़क के नजदीक बड़े नाले में सफाई की जाती है। आज सफाई कर्मचारी और जेसीबी चलाने वाला ड्राइवर जब नाले की सफाई करने पहुंचे तो उन्हें यह शव मिला । बच्चे के शरीर पर चोट के किसी तरह के कोई निशान नहीं है। पुलिस का मानना है कि बदनामी से बचने के लिए किसी महिला ने अपने नवजात शिशु को इस तरह से फेंका है । भीषण गर्मी के कारण शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट