
श्रीगंगानगर, राजस्थान से श्रीगंगानगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां की एक नहर में ग्रामीणों को प्लास्टिक के कट्टे में 25 वर्षीय युवती का कटा हुआ सिर मिला है। हालांकि अभी तक शरीर के बाकी पार्ट्स नहीं मिल पाए हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाका पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। ऐसे में शक है कि पंजाब से कटे हुए सिर को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फेंका गया हो जो राजस्थान की तरफ आ गया है।
प्लास्टिक के बैग को खोलकर देखा तो उसमें था लड़का का कटा सिर
मामला श्रीगंगानगर के गांव 6 ईईए का है। यहां देर शाम पदमपुर इलाके में ग्रामीणों ने एक प्लास्टिक का बैग देखा। जिसमें खून के दाग भी लगे हुए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची और प्लास्टिक के बैग को खोलकर देखा तो उसमें युवती का एक कटा हुआ सिर मिला। पुलिस के मुताबिक कटा हुआ सिर किसी 20 से 25 साल की युवती का है। फिलहाल पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।
पंजाब की एक प्राइवेट कंपनी का है बैग
पुलिस अब इस मामले में कटे हुए सिर का फोटो सोशल मीडिया पर डालकर भी शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में गंगानगर और पंजाब बॉर्डर के आसपास पंजाब के गांव में लापता हुए लोगों की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अब तक के सामने आया है कि जिससे प्लास्टिक के बैग में युवती का कटा हुआ सिर डालकर फेंका गया है। वह पंजाब की एक प्राइवेट कंपनी का है। ऐसे में पुलिस का अंदाजा है कि युवती पंजाब की ही रहने वाली हो सकती है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला क्लियर हो पाएगा। आपको बता दें दिल्ली में हुआ श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड भी ठीक इसी तरह से था। जिसमें उसके बॉयफ्रेंड ने उसके शरीर के कई टुकड़े किए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।