साइको किलर: दुबई से आया राजस्थान और 100 रुपए के लिए कर दिया मर्डर...चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान के सीकर में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह हत्या दुबई से आए एक युवक ने की है। जिसने महज 100 रुपए के लिए छात्र को बेरहमी से मार डाला।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 9, 2023 8:00 AM IST

सीकर (राजस्थान). सिर्फ सौ रूपए के लिए हत्या........? क्या कोई सोच भी सकता है, लेकिन ऐसा हुआ है राजस्थान के सीकर जिले में। अपने भविष्य बनाने के प्रयास में जी तोड़ मेहनत कर रहे एक छात्र को बुरी मौत दी जुबेर ने। हत्या के बाद पुलिस ने इस केस को तीन चार दिन में खोल दिया। उससे जब पूछताछ की गई तो पुलिसवालों को इतना गुस्सा आया कि पूछिए मत, वो तो कानून ने उनके हाथ बांधे हुए थे नहीं तो जुबेर को पुलिस वहीं पर बड़ी सजा देने वाली थी। पूरा मामला सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके का है।

रेलवे ट्रेक के पास मिली थी छात्र की लाश

पुलिस ने बताया कि इलेक्शन परिणाम वाली रात यानी तीन दिसम्बर की रात आनंद नगर के नजदीक से होकर जाने वाली रेलवे लाइन के पास एक शव पड़ा था। उसकी पहचान की गई तो पता चला कि उसका नाम अनिल है और वह छात्र है। उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके परिवार तक पुलिस पहुंची तो पता चला कि बेटा पढ़ता था और पढ़कर वापस लौटना था। लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने बताया कि उसकी मौत हो गई तो कोहराम मच गया।

दुबई से आया और बन गया अपराधी

जांच पड़ताल में सामने आया कि उसकी मौत के समय एक युवक वहां था। हुलिए और पूछताछ के आधार पर पहचान हुई और पता चला कि नजदीक ही एक कॉलोनी में रहने वाले जुबेर ने इस हत्या को अंजाम दिया। जुबेर को उठाया गया तो उसने कहा कि उसे नशा करना था, उसके पास कोई काम नहीं था। अनिल उस रात वहां से गुजर रहा था तो जुबेर ने उससे रूपए मांगे, उसने नहीं दिया तो पत्थर से कुचलकर अनिल की हत्या कर दी। उसकी जेब से सौ रूपए निकले, जिन्हें लेकर नशा करने चला गया। पुलिस ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले ही जुबेर दुबई से लौटा था, वहां मजदूरी करने गया था, लेकिन काम नहीं मिला और वापस आ गया। अब उसे जेल भेज दिया गया है। मृतक अनिल के माता पिता के आंसू नहीं थम रहे हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा