युवक ने अपने बच्चों और भतीजे को खिलाया जहर, फिर खुदने खाया...पत्नी का बदला मासूम से लिया

राजस्थान से एक शॉकिंग घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी से बदला अपने मासूम बच्चों से लिया। तीन बच्चों को जहर खिलाकर खुद ने भी मरने के लिए जहर खा लिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 28, 2023 6:19 AM IST

जयपुर. राजस्थान के कोटपूतली इलाके से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले एक युवक को करीब एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। इस बात से परेशान होकर युवक ने अपने मासूम बेटे, बेटी और भतीजे के साथ मंदिर में जाकर जहर खा लिया। इसके बाद चारों बेसुध हो गए। गनीमत रही कि समय रहते हुए चारों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की बेटी की मौत हो गई।

खुद ने जहर खाकर तीन बच्चों को खिला दिया

पूरी घटना कोटपूतली इलाके के तुलसीपुरा की है। यहां रहने वाला कृष्ण नाम का युवक पिछले चार-पांच दिनों से काफी ज्यादा परेशान था। जो अपने बेटे 7 साल के वंश और 4 साल की बेटी रुचि और 5 साल के भतीजे विनीत को अपने साथ घर के पास ही मंदिर में लेकर चला गया। जहां उसने खुद ने जहर खाया और तीनों बच्चों को जहर खिला दिया।

पत्नी की बदला मासूम बच्चों से लिया...

कृष्ण गांव में ही परचून की दुकान चलाता है जिसे अपनी पत्नी से पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते ही 21 अक्टूबर को कृष्ण की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पुलिस ने बताया कि घटना के पहले कृष्ण तीनों बच्चों को स्कूल से लाने के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लौटा और उसने मंदिर में जहर खाने के बाद अपने पिता को फोन पर जानकारी दी।

इस दुखद घटना के बाद मचा हड़कंप

यह सब कुछ सुनकर पिता भी बेहोश हो गए जैसे ही उन्हें होश आया उन्होंने यह बात गांव वालों को बताई और फिर गांव वाले मंदिर पहुंचे जहां से चारों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान ही रुचि की मौत हुई। आपको बता दे कि कृष्ण के भाई घनश्याम की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी है। ऐसे में कृष्ण अपने भतीजे विनीत को अपने पास ही रखता था।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

OM Birla और K. Suresh में कौन ज्यादा धनवान, जानिए दोनों के पास कितना पैसा?
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब
MP में Mohan Yadav सरकार का ऐतिहासिक फैसला, हर जगह हो रही फैसले की चर्चा!
संसद में शपथ के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने क्या बोला कि मच गया बवाल
'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav