15 साल के बच्चे का शातिर प्लान: पूरे शहर को हिला डाला! आपका बच्चा तो नहीं ऐसा...

फोन न मिलने पर 15 साल के बच्चे ने घर छोड़ दिया और 17 दिनों तक मजदूरी की। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला। क्या आपके बच्चे भी ज़िद करते हैं?

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर के लापता होने का मामला 17 दिन बाद सुलझ गया। परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और ऑपरेशन ..उमंग.चतुर्थ.. के तहत उसे ढूंढ निकाला।

कमिश्नर को इसके लिए बनानी पड़ी एक स्पेशल टीम

किशोर ने 25 नवंबर को पिता की कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने का बहाना बनाकर घर छोड़ा था। वह न साइट पर गया और न ही वापस लौटा, जिससे परिजन चिंतित हो गए। बार-बार समझाने के बावजूद परिजनों द्वारा मोबाइल और दोस्तों के साथ घूमने.फिरने की अनुमति न मिलने से वह नाराज था। पुलिस ने किशोर की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसका रूट मैप तैयार किया। कमिश्नर राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

Latest Videos

दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में गया था वो…

जांच में पता चला कि किशोर ने घर छोड़ने के बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक होटल में कुछ दिनों तक मजदूरी की। इसके बाद वह जयपुर चला गया। जयपुर में भी उसने मजदूरी कर जीवनयापन किया। कुछ दिन पहले वह वापस जोधपुर लौटा और किराए पर कमरा लेकर रहने लगा। फोन लेना तो दूर दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में ही उसका समय बर्बाद होने लगा। छोटा होने के कारण कोई काम नहीं देता था। स्कूल की छुट्टियां हुई सो अलग।

बेटे को 17 दिनों बाद देखकर परिजन भावुक हो गए

पुलिस ने किशोर को सुरक्षित ढूंढकर परिजनों को सौंपा। अपने बेटे को 17 दिनों बाद देखकर परिजन भावुक हो गए। पुलिस ने किशोर को समझाया और भविष्य में इस तरह के कदम न उठाने की सलाह दी। किशोर का पिता कंस्ट्रक्शन फील्ड का बड़ा कारोबारी है। उनका कहना था कि बेटा 18 साल का होता जब उसे बाइक और मोबाइल फोन दिलाता, लेकिन उसने फोन लेने के लिए इतनी खतरनाक साजिश रची, जिससे पूरा शहर ही हिल गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं जादूगर हूं, चिंता मत करो' Arvind Kejriwal ने हंसते-हंसते समझा दिया Accounts #Shorts
One Nation One Election को कैबिनेट की मंजूरी, जानें आगे की प्रक्रिया और 5 सबसे बड़े लाभ
क्या ईरान से अभी भी संबंध रखेगा Syria? भारत पर क्या पड़ेगा असर और क्या हैं संभावना?
चाय कॉफी से लेकर न्यूक्लियर प्रोडक्ट्स तक, भारत से ये चीजें मंगाता है सीरिया, अब आगे क्या होगा?
LIVE: INDIA Parties के नेताओं का नई दिल्ली में जन संबोधन