कोचिंग सिटी कोटा में कई सालों में ऐसा पहली बार, टीचर से लेकर बिजनेसमैन तक डरे...

कोटा पूरे देश में शिक्षानगरी के नाम से मशहूर है। हर साल यहां लाखों बच्चे कोचिंग लेने के लिए आते हैं। छात्रों से कोटा को हर साल 200 करोड़ की आय होती है। लेकिन इस बार शॉकिंग खबर है, जिससे कोचिंग और शहर के लोग दुखी हैं।

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में इस बार जो हो रहा है वह इससे पहले कभी नहीं हुआ। कोटा में उल्टी गंगा बह रही है और मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंच गया है। हॉस्टल और पीजी के मालिकों और लीज होल्डर्स का विवाद बढ़ रहा है। विवाद का असली कारण वही बच्चे हैं जो हर साल कोटा में आते हैं। लेकिन इस बार कोटा में बच्चों की संख्या कम होने के कारण लीज वालों और प्रॉपर्टी मालिकों के बीच विवाद गहरा रहा है।

कोटा में बच्चों से 200 करोड़ की आय

Latest Videos

दरअसल कोटा में हर साल करीब दो साल बच्चे कोचिंग के लिए आते हैं। कोचिंग, पीजी, रहना, खाना - पीना मिलाकर हर बच्चे के करीब बारह से पंद्रह हजार रूपए खर्च होते हैं। ऐसे में हर महीने करीब दो सौ पचास से तीन सौ करोड़ का रेवेन्यू वहां जनरेट होता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से हर साल कोटा में कोचिंग करने वाले बच्चों के सुसाइड मामले बढ़ने के कारण इस बार परिवार अपने बच्चों को कोटा भेजने से कतरा रहे हैं।

कोटा की  घटनाओं से डरे कोचिंग और रहवासी

कोटा में एक लीज होल्डर सुमित का कहना है कि मैने एक मकान मालिक से उनकी तीन मंजिल की प्रॉपर्टी तीन साल के लिए लीज पर ली थी। हर साल उनको दो से ढाई लाख रूपए का किराया दे रहा था, लेकिन इस बार बच्चे कम होने के कारण किराया ही नहीं निकल पा रहा है। मेरी खुद की कमाई तो बहुत दूर की बात है। कोटा में इसी तरह से हजारों लोगों ने लोकल प्रॉपर्टी को लीज पर लेकर उसे पीजी या हॉस्टल में तब्दील किया है। लेकिन इस बार विवाद हो रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts