राजस्थान से शॉकिंग न्यूज: दुल्हन शादी के बाद न सिंदूर लगाती न मंगलसूत्र पहनती, 2 महीने बाद दूल्हे की मौत

Published : Jun 10, 2023, 06:51 PM IST
shocking news from rajasthan

सार

राजस्थान के चूरू से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने शादी होने के बाद ना तो मंगलसूत्र पहना और ना मांग में सिंदूर रचाया, परिणाण दो महीने बाद दूल्हे की मौत हो गई। लेकिन मौत के पीछे का जो सच सामने आया है उसने होश उड़ा दिए हैं।

चूरू. राजस्थान के चूरू शहर में सुजानगढ़ क्षेत्र में रहने वाले 20 साल के मनीष ने सुसाइड कर लिया । कल रात को उसने फंदे से लटककर जान दे दी । परिवार के लोगों ने आज पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। सबसे ऊपर मनीष की पत्नी राखी का नाम लिखा गया है, उसके बाद राखी के प्रेमी विशाल, राखी के माता पिता और परिवार के अन्य लोगों का नाम दर्ज कराया गया है। सभी के खिलाफ मनीष को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पूरा मामला एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच पड़ताल कोतवाली पुलिस कर रही है ।

सुहागरात की नाइट दुल्हन ने कर दिया कांड

मनीष के पिता सुरेश ने पुलिस को बताया कि अभी 16 अप्रैल को ही बेटे की शादी हुई थी। बहू राखी को घर लाकर हम लोग खुश थे, लेकिन दूसरे दिन ही बहू ने रंग दिखा दिए। पता चला कि बहू ने बेटे को सुहागरात की रात पर अपने से दूर रखा और सोफे पर सोने के लिए मजबूर किया। उसने कहा कि दिल्ली में रहने वाले उसके प्रेमी विशाल से उसका अफेयर है और अगर मनीष ने एडजेस्ट नहीं किया तो वह उसकी जान ले लेंगे।

7 फेरे लेने के दो दिन बाद ही मायके आ गई दुल्हन

2 दिन बाद राखी वापस अपने पीहर चली गई । मनीष ने इस बारे में जब अपने पिता सुरेश को बताया तो घरवाले हैरान रह गए। सुरेश ने राखी के माता-पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है , बेटी जाना चाहती है , लेकिन इन सब बातचीत में करीब डेढ़ महीना गुजर गया।

लड़की के पिता हाथ जोड़ मांगते रहे माफी

राखी , उसका प्रेमी विशाल और परिवार के कुछ अन्य लोग मनीष को धमकाते रहे और तलाक लेने के लिए कहते रहे । आखिर थक हार कर इस पूरे मामले का हल निकालने के लिए मनीष और उसके पिता सुरेश 5 जून को राखी के घर पहुंचे। राखी के माता-पिता ने राखी के ससुर सुरेश के पैर पकड़े और कहा कि बेटी से सारी गलतियां हुई है , उसे माफ कर दीजिए , वह अब ऐसी गलती नहीं करेगी ।

ना मंगलसूत्र पहना और ना मांग में सिंदूर रचाया

5 जून को मनीष ... राखी को अपने घर ले आया । लेकिन उसी दिन फिर विवाद हो गया । राखी ने ना तो मंगलसूत्र पहना और ना मांग में सिंदूर रचाया। उसका कहना था कि उसका पति उसके लिए मर चुका है। 5 जून से लेकर 8 जून तक इन्हीं बातों को लेकर घर में विवाद होते रहे । मनीष के पिता सुरेश ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर में भी विवाद हुआ। कल शाम को जब विवाद ज्यादा बढ़ा तो नौबत यहां तक आ गई कि बेटे ने कहा वह सुसाइड कर लेगा ।

पत्नी ने पति को फांसी लगाने के लिए दिया अपनी साड़ी का पल्लू

इस पर उसकी पत्नी राखी ने कहा कि दम है तो जान देकर दिखा.... धमकी क्या देता है .... इतना कहने के साथ ही राखी ने अपने साड़ी का पल्लू मनीष की और बढ़ा दिया । उसके बाद मनीष के पिता सुरेश अंदर कमरे में आए और विवाद को शांत किया । लेकिन कुछ देर बाद ही मनीष ने सुसाइड कर लिया । इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है। राखी आज सवेरे अपने पीहर चली गई । अब पुलिस ने केस दर्ज किया है । आज दोपहर में मनीष की लाश को उसके परिवार के हवाले किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी