
अलवर (alwar news). राजस्थान का अलवर शहर चर्चा में है। अलवर शहर के नजदीक स्थित सरिस्का इलाका जंगली जानवरों का इलाका है। सरिस्का अभ्यारण सरकार ने बनाया है,ताकि जंगली जानवरों को एक टेरिटरी में रखा जा सके और वे बाहर ना निकल पाए। लेकिन इस जंगल से एक बाघ बाहर निकल आया और वह सीधा एक कॉलोनी में चला गया। शिकार की तलाश में इधर-उधर भटकता वह एक मकान की बाउंड्री वॉल पर चलता हुआ नजर आया। जब कुत्ते भोंकने लगे तो मकान मालिक को लगा कि कुछ गड़बड़ है, उसने बाहर निकल कर देखा तो बाघ ने उसकी तरफ देखा और आगे चला गया। बाद में हंगामा मच गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार सवेरे की है।
अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से कॉलोनी में आया टाइगर
मिली जानकारी के अनुसार सरिस्का जंगल से सटी हुई कॉलोनी जिसका नाम भूरा सिद्ध कॉलोनी है और कॉलोनी में चेतन एंक्लेव एरिया में यह मकान बना हुआ है। यहां करीब 600 से ज्यादा मकानों की आबादी है और पूरी कॉलोनी काफी पुरानी है। शुक्रवार को कॉलोनी में जो हुआ वह अब से पहले कभी नहीं हुआ। चेतन एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि करीब 6:00 घर के लगभग लोग सो रहे थे, महिलाएं अपना काम कर रही थी बुजुर्ग पूजा पाठ में व्यस्त थे। अचानक घर के बाहर कुत्ते तेजी से भोंकने लगे , बाहर निकल कर देखा तो सामने घर की बाउंड्री पर बाघ चल रहा था। घर में रहने वाली साक्षी ने बताया कि कुछ देर पहले जब पालतू कुत्ता लगातार भौकता रहा तो बाघ ने उसकी ओर देखा और कुत्ता तुरंत अंदर भाग कर आ गया।
घरवालों खिड़की से बाहर देखा तो उनके उड़ गए होश
उसके बाद और लोग भी बाहर गए तो नजारा देखकर सब के पैर जम गए। इसके तुरंत बाद आस-पड़ोस के लोगों को फोन किया गया । परिवार के अन्य लोगों को जगाया गया । पुलिस को सूचना दी गई और वन विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग वालों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह भी हैरान रह गए। फुटेज में वास्तव में बाघ नजर आ रहा था । उसके हाव-भाव से लग रहा था कि वह जंगल से निकलकर शिकार की तलाश में आया है, उसके बाद वह वापस जंगल की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
बाघ को देखते ही अलवर की रिहायशी कॉलोनी में फैली दहशत
लेकिन अब पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। लोग ग्रुप में घर से बाहर निकल रहे हैं। बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा, हालात बेहद हैरान करने वाले हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक महीना पहले भी कॉलोनी के नजदीक एक मंदिर में टाइगर को देखा गया था, हालांकि वह मंदिर कॉलोनी से दूर था। लेकिन अब टाइगर कॉलोनी में ही घूमने लग गया है।
उधर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कॉलोनी सरिस्का जंगल क्षेत्र के नजदीक स्थित है। सरिस्का में वर्तमान में करीब 30 टाइगर है। इनमें 6 बच्चे हैं बाकी नर और मादा टाइगर है। आज सवेरे जो टाइगर मकान की बाउंड्री पर चलता हुआ मिला वह पूरी तरह व्यस्क नहीं है लेकिन शिकार करने में सक्षम है। टाइगर मूवमेंट के मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंची है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।