अलवर में घर की बाउंड्री पर चढ़ा बाघ, सीसीटीवी देखा तो मकान मालिक के उड़े होश, लोगों में फैली दहशत, देखें VIDEO

राजस्थान के अलवर शहर में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ रिहायशी इलाके में पहुंचे। कुत्ते के भौंकने पर मालिक ने बाहर जाकर देखा तो हुआ खुलासा। CCTV में रोंगटे खड़े कर देने वाला नजारा हुआ कैद। कॉलोनी के लोग अपने अपने घर में दुबके लोग।

अलवर (alwar news). राजस्थान का अलवर शहर चर्चा में है। अलवर शहर के नजदीक स्थित सरिस्का इलाका जंगली जानवरों का इलाका है। सरिस्का अभ्यारण सरकार ने बनाया है,ताकि जंगली जानवरों को एक टेरिटरी में रखा जा सके और वे बाहर ना निकल पाए। लेकिन इस जंगल से एक बाघ बाहर निकल आया और वह सीधा एक कॉलोनी में चला गया। शिकार की तलाश में इधर-उधर भटकता वह एक मकान की बाउंड्री वॉल पर चलता हुआ नजर आया। जब कुत्ते भोंकने लगे तो मकान मालिक को लगा कि कुछ गड़बड़ है, उसने बाहर निकल कर देखा तो बाघ ने उसकी तरफ देखा और आगे चला गया। बाद में हंगामा मच गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार सवेरे की है।

अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से कॉलोनी में आया टाइगर

Latest Videos

मिली जानकारी के अनुसार सरिस्का जंगल से सटी हुई कॉलोनी जिसका नाम भूरा सिद्ध कॉलोनी है और कॉलोनी में चेतन एंक्लेव एरिया में यह मकान बना हुआ है। यहां करीब 600 से ज्यादा मकानों की आबादी है और पूरी कॉलोनी काफी पुरानी है। शुक्रवार को कॉलोनी में जो हुआ वह अब से पहले कभी नहीं हुआ। चेतन एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि करीब 6:00 घर के लगभग लोग सो रहे थे, महिलाएं अपना काम कर रही थी बुजुर्ग पूजा पाठ में व्यस्त थे। अचानक घर के बाहर कुत्ते तेजी से भोंकने लगे , बाहर निकल कर देखा तो सामने घर की बाउंड्री पर बाघ चल रहा था। घर में रहने वाली साक्षी ने बताया कि कुछ देर पहले जब पालतू कुत्ता लगातार भौकता रहा तो बाघ ने उसकी ओर देखा और कुत्ता तुरंत अंदर भाग कर आ गया।

घरवालों खिड़की से बाहर देखा तो उनके उड़ गए होश

उसके बाद और लोग भी बाहर गए तो नजारा देखकर सब के पैर जम गए। इसके तुरंत बाद आस-पड़ोस के लोगों को फोन किया गया । परिवार के अन्य लोगों को जगाया गया । पुलिस को सूचना दी गई और वन विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग वालों ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह भी हैरान रह गए। फुटेज में वास्तव में बाघ नजर आ रहा था । उसके हाव-भाव से लग रहा था कि वह जंगल से निकलकर शिकार की तलाश में आया है, उसके बाद वह वापस जंगल की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

बाघ को देखते ही अलवर की रिहायशी कॉलोनी में फैली दहशत

लेकिन अब पूरे कॉलोनी में दहशत का माहौल है। लोग ग्रुप में घर से बाहर निकल रहे हैं। बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा, हालात बेहद हैरान करने वाले हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक महीना पहले भी कॉलोनी के नजदीक एक मंदिर में टाइगर को देखा गया था, हालांकि वह मंदिर कॉलोनी से दूर था। लेकिन अब टाइगर कॉलोनी में ही घूमने लग गया है।

उधर इस पूरे घटनाक्रम के बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कॉलोनी सरिस्का जंगल क्षेत्र के नजदीक स्थित है। सरिस्का में वर्तमान में करीब 30 टाइगर है। इनमें 6 बच्चे हैं बाकी नर और मादा टाइगर है। आज सवेरे जो टाइगर मकान की बाउंड्री पर चलता हुआ मिला वह पूरी तरह व्यस्क नहीं है लेकिन शिकार करने में सक्षम है। टाइगर मूवमेंट के मिलने के बाद वन विभाग मौके पर पहुंची है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh