करोड़ों खर्च...हरियाणा-दिल्ली से आईं मशीनें, सिर्फ 180 रुपए में बच सकती थी चेतना

राजस्थान में तीन साल की चेतना बोरवेल में गिर गई। 180 रुपए में बोरवेल बंद करके यह हादसा रोका जा सकता था। सरकार ने अब नई एडवाइजरी जारी की है।

जयपुर.राजस्थन के कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना के शरीर में अब कोई मूवमेंट नहीं हो रहा है। कैमरों से कोई खुशखबर नहीं आ रही है। सोमवार दोपहर दो बजे से रेस्क्यू अभियान जारी है। हरियाणा और दिल्ली तक से टीमों को बुलाया गया है। कभी बारिश तो कभी धरती के नीचे पत्थर बाधा बन रहे हैं और परेशानी बढ़ती जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि करोड़ों को ये खर्च सिर्फ 180 रूपए खर्च कर बचाया जा सकता था। साथ ही बच्ची को भी बचाया जा सकता था।

जानिए कैसे 180 रुपए के खर्च में बच्ची निकल जाएगी बाहर

सिर्फ 180 रुपए के खर्च में बच सकती है जान दरअसल राजस्थान इन तीन राज्यों में शामिल है जहां पर सबसे ज्यादा बोरवेल खोदे जाते हैं। इनमें से सिर्फ पांच से आठ प्रतिशत में ही पानी निकलता है। अधिकतर बोरवेल किसान अपने खेतों में फसलों के लिए खोदते हैं और लेकिन पानी बहुत ही कम निकलता है। इसे में इन्हें बंद करने के लिए सिर्फ 180 रुपए लगते हैं। दरअसल नौ इंच का बोरवेल का ढक्कन मिलता है जो बोरवेल पर फिट हो जाता है। उसे छोटे बच्चे आसानी से नहीं निकाल सकते हैं। इसके अलावा दो सौ पचास रुपए में लोहे का ढक्कन मिलता है जिसे भी आसानी से फिट किया जा सकता है।

Latest Videos

सीएम का कलेक्टर ने सभी जिलों के कलेक्टर को दिया सख्त ऑर्डर दिया

इस महीने ही तीन केस आ चुके, सिर्फ एक बच्ची बची इस महीने ही राजस्थान में बोरवेल के तीन हादसे हो चुके हैं। दौसा जिले में ही दो हादसे हो चुके हैं। इनमें से सही समय पर एक्टिव होने के कारण एक बच्ची को तो जिंदा बचा लिया गया लेकिन छह साल के आर्यन को तीन दिन के बाद मृत हालात में निकाला जा सका। वह भी करीब तीन सौ फीट गहरे बोरवेल में गिरा था। चेतना के हादसे के बाद अब सरकार चेती है। सीएम ने सभी शहरों के कलेक्टर को ऑर्डर दिया है कि बिना सूचना कोई भी बोरवेल खुदना नहीं चाहिए, पुलिस से भी लगातार संपर्क रखने को कहा गया है। कई शहरों की पुलिस ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक नंबर जारी किए हैं कि अगर कहीं बोरवेल खुले हैं तो वे पुलिस को सूचना दे सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव