कोटा के बाद ये छोटा शहर बन रहा शिक्षा नगरी, टॉपर को 51 लाख से हेलीकॉप्टर राइड

Published : Jan 07, 2025, 02:22 PM IST
 sikar city is now the new education hub

सार

राजस्थान का सीकर शहर अब शिक्षा का नया हब बनता जा रहा है। यहाँ नीट और जेईई की तैयारी करने वाले छात्रों को लाखों रुपये और हेलीकॉप्टर राइड जैसे इनाम दिए जा रहे हैं। कोटा की तुलना में बेहतर हाउसिंग और देखभाल भी इसकी लोकप्रियता का कारण है।

सीकर. जब भी देश में एजुकेशन सिटी या एजुकेशन हब की बात आती है तो राजस्थान के कोटा शहर का नाम हर किसी के जहन और सबसे पहले जुबान पर आता है। लेकिन जिस तरह से कोटा में छात्रों की सुसाइड और मौत की खबरें आ रही हैं उससे वहां का विश्वास उठता जा रहा है। इसकी बदौलत वर्तमान में यहां स्टूडेंट्स कम आने लगे हैं। लेकिन राजस्थान के सीकर ने कोटा की जगह ले ली है। हिंदी नीट और जेईई की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स यहां आने लगे हैं। जहां मौजूदा समय में करीब डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे नीट और जेईई की तैयारी कर रहे हैं।

नीट टॉपर को सीकर ने दिए 51 लाख रुपए गिफ्ट

हाल ही में सीकर का नाम काफी चर्चा में आया था क्योंकि यहां एक संस्थान के द्वारा नीट में देशभर में टॉप करने पर अपने स्टूडेंट सौरव को 51 लाख रुपए दिए गए। वहीं दूसरे संस्थान के द्वारा नीट में 720 में से 720 अंक हासिल करने पर अपने स्टूडेंट देवेश जोशी को 31 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। साथ ही पूरे परिवार को हेलीकॉप्टर राइड भी करवाई गई।

जानिए कोचिंग एक्सपर्टका क्या कहना

एक्सपर्ट बताते हैं कि सीकर में स्टूडेंट्स का रुझान बढ़ने का एक बड़ा कारण है कि यहां उन्हें एजुकेशन के अलावा हाउसिंग फैसिलिटी कोटा से काफी बेहतर मिलती है।कोटा में जहां स्टूडेंट्स किराए का मकान लेकर रहते हैं तो वहीं सीकर में ज्यादातर कोचिंग संस्थानों के पास खुद के हॉस्टल है। जिनमें स्टूडेंट की केयर काफी अच्छी होती है और वह खुद को अकेला महसूस नहीं करता।

सीकर में स्टूडेंट के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम

इसके अलावा सीकर में समय-समय पर स्थानीय प्रशासन और कोचिंग संस्थाएं मिलकर स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के लिए कई मोटिवेशनल प्रोग्राम भी आयोजित करती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट