सगाई टूटने से था नाराज, आरोपी ने लड़की को देनी चाहिए मौत लेकिन...

Published : Aug 15, 2024, 03:58 PM ISTUpdated : Sep 06, 2024, 07:13 PM IST
engagement

सार

सीकर में सगाई टूट जाने से युवक सनकी हो गया था। उसने बहला-फुसला कर लड़की मिलने के बहाने बुलाया और फिर ऐसा कांड कर दिया कि युवती जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है।

सीकर में लड़की को कुंए में फेंका। राजस्थान के सीकर जिले से एक बेहद दी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 19 साल की लड़की के साथ 1 लड़के ने बर्बरता की सारे हदें पार कर दी और उसके साथ मारपीट करके कुंए में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दादिया थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल आरोपी लड़के को तलाश किया जा रहा है, जो फरार हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक- पीड़िता का 3 साल पहले महिपाल नाम के लड़के के साथ सगाई हुई थी। परिवार जल्द ही शादी करना चाह रहा था लेकिन किसी न किसी कारण से टलती जा रही थी। हालांकि, करीब 2 साल पहले रिश्ता टूट गया। महिपाल और लड़की का मिलना जुलना बंद हो गया। दोनों अच्छे दोस्त थे और शादी भी करना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी बीच कुछ सप्ताह पहले युवती का इंगेजमेंट कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी। इस बात की भनक महिपाल को लग गई।

लड़की ने पुलिस को दिया बयान

लड़की ने पुलिस को बताया-"महिपाल चाहता था कि मैं उसी के साथ शादी करूं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ। उसने आखिरी बार मिलने के नाम पर युवती को बुलाया। 13 अगस्त को शाम के समय घर के नजदीक आया और फोन किया। उसके बाद किशोरी मिलने गई। उसे सुनसान जगह ले गया और वहां पर मारपीट करने के बाद कुएं में फेंक दिया गया। गनीमत रही कि पानी नहीं था। वरना मौत भी हो सकती थी।

लड़की के पैरों में काफी गंभीर चोटें

हालांकि, सूखे कुएं में फेंके जाने के बावजूद लड़की के पैरों में काफी गंभीर चोट आ गई है। वो रात भर वहीं पड़ी रही। लेकिन अगले दिन 14 अगस्त को किसी आदमी की नजर उस पर पड़ी तब जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: बाड़मेर से हिरण शिकारी गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार, होटलों में मांस सप्लाई का आरोप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी