
सीकर. प्रदेश में आए दिन हम नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की कई घटनाओं के बारे में सुनते हैं। इस बीच ही प्रदेश के सीकर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग लड़की से दरिंदगी का मामला सामने आया है। चार आरोपियों ने पहले तो नाबालिग को अपने साथ गाड़ी में बैठाया और फिर बारी-बारी उसके साथ गैंगरेप करते रहे।
सीकर के गोकुलपुरा पुलिस थाने में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट देकर बताया है कि उनके गांव के ही रहने वाले एक लड़के सहित कुल चार लोग उनकी बेटी को अपने साथ गांव से ही गाड़ी में बैठाकर ले गए। आरोपियों ने पीड़िता के साथ गाड़ी में ही दरिंदगी की। इसके बाद आरोपी झुंझुनू जिले में एक मैरिज गार्डन के पास पीड़िता को छोड़कर चले गए। यहां पीड़िता ने मैरिज गार्डन के केयरटेकर के फोन से अपने घरवालों को इस संबंध में सूचना दी।
पीड़िता के परिवार के लोग वहां पहुंचे और पीड़िता को अपने साथ लेकर आए। फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को डिटेन भी किया है। आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान पीड़िता का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किया। आरोपियों ने उस वीडियो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी भी दी।
17 साल का अंतर, लेकिन एक ही दिन एक ही वजह से पिता के बाद बेटे की भी मौत, सभी को इसका खौफ
गोकुलपुरा पुलिस के मुताबिक पीड़िता दसवीं तक पढ़ी लिखी हुई है। जिसने करीब 2 साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वह अपने गांव में ही रहती थी। नाबालिग लड़की की उम्र भी करीब 16 से 17 साल है। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में झूठी हुई है।
बता दें कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर सहित अन्य इलाकों में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब नाबालिग लड़कियां दरिंदगी का शिकार हुई और फिर आरोपी उन्हें सुनसान जगह पर छोड़कर चले गए। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें-पाली में हृदयविदारक दृश्य: पलभर में पत्नी और 2 बच्चों की मौत, चीखता रह गया पिता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।