एक गलती और होली की छुट्टी पर BSF जवान की मौत, एक दिन बाद ज्वॉइन करनी थी ड्यूटी

Published : Mar 30, 2024, 06:10 PM IST
sikar news

सार

अक्सर सुना है कि बच्चों को हथियार  से नहीं खेलना चाहिए, लेकिन राजस्थान के सीकर में एक सीनियर कांस्टेबल होली पर अपनी 12 बोर बंदूक साफ कर रहा था, तभी अचानक से बंदूक चल गई और जवान की मौत हो गई।

सीकर (राजस्थान). सीकर के धोद थाना क्षेत्र के गांव अनोखू में हथियार साफ करते वक्त बीएसएफ हवलदार की मौत हो गई। हवलदार होली पर छुट्टियों में गांव आया था। जिसे कल वापस ड्यूटी ज्वॉइन करनी थी। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक बीएसएफ बार्बर हवलदार पोखरमल सेन (50) पुत्र मदनलाल सेन है। जिसकी वर्तमान में पोस्टिंग गुजरात में है। बीते दिनों वह पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किसी शूटिंग अभ्यास में आया था। होली के मौके पर छुट्टियों में वह गांव आ गया। कल उसे दोबारा ड्यूटी ज्वाइन करनी थी।

12 बोर में कपड़ा डाला और उड़ गई खोपड़ी

आज दोपहर को वह अपना 12 बोर डबल बैरल हथियार साफ कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चलने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद धोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बाद एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। अब लोसल में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

ड कांस्टेबल बार्बर पद पर दे रहा था सेवाएं...

धोद एसएचओ सब इंस्पेक्टर गिरधारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही जवान की यूनिट को सूचना दी गई। मृतक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल बार्बर पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी