खाटू के भक्तों लिए शुरू महाकुंभ: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड में भी चमत्कार कर रहे खाटूश्याम

Published : Mar 01, 2025, 11:14 AM IST
shyam baba falgun mahotsav

सार

 khatu shyam falgun mela 2025 : खाटूश्याम बाबा का मंदिर भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और म्यांमार जैसे देशों में भी है। इन मंदिरों में फाल्गुन महीने और एकादशी पर विशेष आयोजन होते हैं और श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।

सीकर. (sikar news) विश्वविख्यात खाटूश्याम बाबा का वार्षिक मेला शुरू हो चुका है। सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड में खाटू कस्बे में स्थित इस मंदिर में मेले के दौरान करीब 50 लाख से ज्यादा लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं केवल इंडिया ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी खाटूश्याम बाबा के मंदिर है। यहां फाल्गुन महीने के दौरान लोग दर्शन करने के लिए जाते हैं। यहां तक कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खाटूश्याम बाबा का मंदिर है।

पाकिस्तान के कराची में भी खाटूश्याम बाबा का मंदिर

पाकिस्तान में खाटूश्याम बाबा के दो मंदिर हैं। जिनमें एक तो हैदराबाद और दूसरा कराची में स्थित है। हैदराबाद वाला मंदिर करीब 60 साल पुराना है जबकि कराची में स्थित मंदिर को 12 साल हो चुके हैं। कराची के मंदिर का निर्माण फोटोग्राफर प्रदीप के द्वारा करवाया गया है। और वह ही वहां पर पुजारी का काम करते हैं। उनका परिवार जोधपुर से ताल्लुक रखता है लेकिन जब बंटवारा हुआ तो परिवार पाकिस्तान चला गया था।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी खाटूश्याम बाबा का मंदिर

इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भी खाटूश्याम बाबा का मंदिर है। यह मेलबर्न के एपिन शहर में स्थित है जिसका निर्माण भारतीय लोगों के द्वारा करवाया गया। करीब 2 से 3 साल पुराने इस मंदिर में भी हर साल फाल्गुन महीने में विभिन्न आयोजन होते हैं। जिनमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए आते हैं।

थाईलैंड के बैंकॉक में भी खाटूश्यामजी का मंदिर

वहीं थाईलैंड के बैंकॉक में भी खाटूश्यामजी का मंदिर स्थित है। जहां पर हर रविवार और फाल्गुन महीने में भंडारे और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। थाईलैंड में रहने वाले भारतीय लोग यहां पूजा पाठ करने के लिए जाते रहते हैं।

म्यांमार में भी खाटूश्याम बाबा का मंदिर

इसी तरह म्यांमार में लक्ष्मी नारायण मंदिर के अंदर खाटूश्याम बाबा का मंदिर बनाया गया है। जहां पर हर महीने की एकादशी को भजन और कीर्तन का आयोजन होता है। यहां पर भी फाल्गुन महीने के दौरान लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें-खाटूश्याम में यह काम पहली बार होने जा रहा, वेलकम में न्यूजीलैंड-इटली और चीन से आ रहे फूल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी