खाटू श्याम के 20 लाख भक्तों में यह निराला भक्त, एक करोड़ के रथ से पहुंचा दर्शन करने

Published : Mar 19, 2024, 07:01 PM IST
sikar news

सार

देशभर में खाटू श्याम बाबा के करोड़ों भक्त हैं। रोजाना लाखों लोग दर्शन करने राजस्थान के सीकर पहुंचते हैं। इसी बीच एक भक्त ऐसा पहुंचा है, जो एक करोड़ की चांदी से स्पेशल रथ बनवाकर बाबा के पास पहुंचा है।

सीकर. खाटू की नगरी सीकर में इन दोनों खाटू श्याम जी का मेला लगा हुआ है। 11 दिन के इस आयोजन में 8 दिन बीत चुके हैं। इन आठ दिन में करीब 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने खाटू श्याम के दर्शन किए हैं । लेकिन आगे आने वाले तीन दिन बेहद महत्वपूर्ण है और इन तीन दिन में 30 लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

खाटू श्याम बाबा के लिए बनवाया एक करोड़ा का स्पेशल रथ

खाटू के भक्तों के बीच में एक निराला भक्ति जो राजधानी जयपुर से सीकर पहुंचा है। वह 100 किलो चांदी से बना हुआ रथ लेकर बाबा श्याम के दरबार में पहुंचा है । यह रथ करीब एक करोड रुपए से भी ज्यादा का बताया जा रहा है। जयपुर से खाटू श्याम जी पैदल पहुंचे भक्तों ने बताया कि बाबा श्याम के लिए ही यह विशेष रथ बनवाया गया है । इसमें जयपुर से श्याम जी की एक प्रतिमा को श्याम जी से ही मिलाने के लिए लाया गया है । वापस इसी तरह से लेकर जाया जाएगा।

बैंकॉक-हांगकांग से बाबा को चढ़ाने बुलवाए विदेशी फूल

खाटू के दरबार में पहुंचने के लिए करीब 10 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। इसमें 4 किलोमीटर का जिक जैक रास्ता भी है। खाटू श्याम मेला प्रबंधन ने बताया कि कल यानी बुधवार को एकादशी है और कल इस मेले का सबसे बड़ा दिन है। कल करीब 15 लाख से ज्यादा भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं । ऐसे में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में खाटू श्याम जी के लिए बैंकॉक हांगकांग से विदेशी फूल मंगाये गए हैं और इन्हीं से बाबा श्याम का श्रृंगार किया गया हैगए हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply
मकर संक्राति पर इस शहर के लोगों के लिए बुरी खबर, पतंगबाजी पर रोक, वजह चायनीज मांजा नहीं