खाटू श्याम के करोड़ों भक्तों के लिए खुशखबर, मिलने जा रहा है 350 करोड़ का खास उपहार

सीकर स्थित खाटू श्याम जी मंदिर रोजाना हाजरों भक्त माथा टेकने पहुंचे हैं। भक्तों को खुश कर देने वाली खबर आई है। अब खाटू श्याम के मंदिर के पास तक रेलवे ट्रेक लाने की तैयारी की जा रही है। ताकि आराम से लोग खाटू श्याम दरबार तक पहुंच सकें।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 18, 2024 6:26 AM IST

सीकर. खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशी की खबर है। हर साल खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए दो करोड़ से भी ज्यादा भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में सरकार यहां सुविधा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अब सीधे खाटू श्याम के मंदिर के नजदीक तक रेलवे ट्रेक लाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए तीन सौ पचास करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए खाटू श्याम जी मंदिर प्रबंधन और नगर पालिका से भी बातचीत कर ली गई है। जल्द ही यह काम शुरू होने जा रहा है।

अब खाटू श्याम जी के मंदिर तक आएगी ट्रेन

दरअसल सीकर स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में ट्रेन के जरिए सीधे पहुंचने के लिए अभी तक कोई बंदोबस्त नहीं है। जबकि यहां हर साल करोड़ों की संख्या में भक्त देश ही नहीं विदेशों तक से आते हैं। ऐसे में सरकार ने यहां पर व्यवस्थाएं और बढ़ाने की तैयारी की है। इससे पहले जो रेलवे लाइन थी वह रींगस क्षेत्र तक थी। इसे अब खाटू श्याम जी के मंदिर तक लाने की तैयारी है।

खाटू श्याम के दरबार में हुई थी 4 भक्तों की मौत

खाटू श्याम मंदिर में पिछले साल से दर्शन की व्यवस्थाएं भी बदल दी गई हैं। अब सीधी लाइनों में लगकर खाटू श्याम जी के दर्शन कराए जा रहे हैं। इस बंदोबस्त को करने से पहले यहां पर भगदड़ मची थी जिसमें चार भक्तों की मौत हो गई थी। उसके बाद कुछ महीनों के लिए दर्शन बंद कर वहां से अतिक्रमण हटाया गया। तब जाकर बंदोबस्त में बदलाव किए गए।

 

Share this article
click me!