राजस्थान के इस किसान को नमन: खेती करके अपने बेटों को बनाया कामयाब, अब खुद ने 56 साल की उम्र में पास की 12वीं

देश के अधिकतर राज्यों में 12वीं बोर्ड परिक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है। वहीं राजस्थान बारहवीं के परिणामों में इस बार अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक 56 साल के किसान ने 12वीं परीक्षा पास की है।

सीकर (राजस्थान). हाल ही में राजस्थान में कक्षा बारहवीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हुआ है। राजस्थान में हर बार की तरह रिजल्ट में नया इतिहास रचा है। कोई स्टूडेंट ऐसा है कि जिसने 99% से भी ज्यादा अंक हासिल किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में इस बार एक ही 56 साल का अधेड़ भी इस परीक्षा में पास हुआ है। भले ही उसके नंबर कम बने हो। लेकिन उसकी सालों की मेहनत को सफलता मिल चुकी है।

राजस्थान के सीकर जिले का है यह अनोखा मामला

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के 56 वर्षीय त्रिलोकाराम की। जो पेशे से एक किसान है। बचपन में पढ़ाई में कमजोर होने के चलते और पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उसने पढ़ाई नहीं की। लेकिन जैसे-जैसे हालात सुधरे तो उसने पढ़ाई करने का निर्णय किया। और करीब 35 साल पहले से उन्होंने 12वीं परीक्षा देना शुरू की थी। हालांकि इस दौरान परीक्षा उन्होंने कम बार दी। लेकिन मेहनत वह पिछले कई सालों से कर रहे थे।

सीकर के किसान ने पेश की अनोखी मिसाल

किसान ने सबसे पहले 2015, 2016 और 2021 में 12वीं की परीक्षा दी। लेकिन मेहनत करने के बाद भी वह पास नहीं हुए। आखिरकार इस बार परीक्षा में इनका सिक्का चल गया और वह परीक्षा में पास हो गए। आपको बता दें कि किसान के बेटे-बेटी कॉलेज करने के बाद आज अच्छी-अच्छी जगह नौकरी भी कर रहे हैं। वही इस मामले में किसान का कहना है कि वर्तमान युग में पढ़ाई के बिना कुछ भी नहीं है। उनके इस प्रयास से लोग पढ़ाई के लिए और ज्यादा मोटिवेट होंगे।

राजस्थान में हर साल 500 से ऐसे लोग देते हैं 10वीं-12वीं की परीक्षा जिनकी उम्र होती दोगुनी

वही आपको बता दें कि राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से चलाई जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कोई उम्र की बाध्यता नहीं है। किसी भी उम्र हो लेकिन परीक्षार्थी एग्जाम दे सकता है। राजस्थान में हर साल करीब 500 से 600 लोग ऐसे एग्जाम देते हैं जिनकी उम्र स्कूल स्टूडेंट की उम्र से दोगुनी या उससे ज्यादा होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?