
Sikar News : राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे से एक रहस्यमयी और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला, जो बीते छह साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थी, ने संदिग्ध परिस्थितियों में ज़हर खाकर जान दे दी। तीन बेटियों की मां इस महिला की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
घटना नावलाई गांव की है, जहां रहने वाली श्रीदेवी (बदला हुआ नाम) ने दो दिन पहले सुबह लगभग 10 बजे संदिग्ध स्थिति में कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया। बताया जा रहा है कि उसने घर में ही कोई पुड़िया निगली, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसका लिव-इन पार्टनर उसे तत्काल श्रीमाधोपुर के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां से गंभीर हालत में उसे चौमूं और फिर जयपुर के निम्स हॉस्पिटल, चंदवाजी रेफर कर दिया गया। लेकिन दो दिन तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद महिला की मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतका के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अगर महिला को जहर खुद से खाया था, तो उस पल लिव-इन पार्टनर क्या कर रहा था? क्यों नहीं उसे समय रहते रोका गया?पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा एसडीएम अनिल कुमार को सौंपा है। पोस्टमार्टम हो चुका है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सवालों के घेरे में लिव-इन रिलेशनशिप छह साल से साथ रह रही महिला आखिर किन हालातों में इतना बड़ा कदम उठा बैठी? क्या यह आत्महत्या थी या किसी गहरे षड्यंत्र की परतें छिपी हैं? सामाजिक स्तर पर मामला चर्चा में है। लोग पूछ रहे हैं—क्या घरेलू हिंसा, अविश्वास या मानसिक शोषण इसकी वजह बना?
पुलिस ने अभी किसी पर गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच तेज़ कर दी गई है। लिव-इन पार्टनर से पूछताछ की जा रही है। एसडीएम रिपोर्ट और पोस्टमार्टम ही तय करेंगे कि यह मौत थी या हत्या का पर्दा डालने की कोशिश।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।