राजस्थान में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की निर्मम हत्या, पीड़ित पिता रोते हुए बोले-बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था

राजस्थान के सीकर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा से NEET की तैयारी करने आए युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। छात्र का शरीर हॉस्टल रूम में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पीड़ित पिता रोते हुए अपने मासूम बेटे का गुनाह पूछते रहे।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 25, 2023 2:51 PM IST / Updated: May 26 2023, 01:17 PM IST

सीकर (sikar news). राजस्थान की एजुकेशन सिटी यानी कोटा मैं आज सवेरे नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने सुसाइड कर लिया । उसके कुछ देर बाद ही सीकर जिले में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र की हत्या कर दी गई। सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में एक हॉस्टल में रहने वाले छात्र की लाश आज सवेरे उसके हॉस्टल रूम में पड़ी मिली। खून से सनी हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । छात्र हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले का रहने वाला था । पुलिस का कहना है कि मरने वाला और जिन पर आरोप लगाए गए हैं, मारने वाले दोनों नाबालिक हैं । वहीं छात्र के पिता दोपहर बाद हरियाणा से सीकर पहुंचे हैं और अब बेटे की लाश को हरियाणा ले जाने की तैयारी कर रहे हैं ।

रूममेट ने ही कर दिया खौफनाक कांड

उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि मोहित यादव जिसकी उम्र 17 साल थी, वह अंगद हॉस्टल में पिछले 2 साल से रह रहा था। हाल ही में उसने 12वीं की परीक्षा पास की थी। उसके पास साइंस विषय था। वह एक अन्य छात्र के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। दोनों छात्र एक ही कमरे में रह रहे थे। पुलिस ने दूसरे छात्र को हिरासत में ले रखा है, उसे भी कुछ चोट लगने की जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि कल देर रात दोनों छात्रों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दूसरे छात्र ने अपने कुछ साथियों को और बुला लिया।

कूलर से टकराया सिर बह गई खून की धार

रूममेट के साथ आए साथियों की वजह से दोनों पक्षों में विवाद कम होने की जगह बढ़ गया। जिसमें दोनों के बीच झड़प होने लगी। मारपीट के दौरान किसी ने मोहित को धक्का मार दिया। मोहित का सर कुलर से जाकर भिड़ा और वह अचेत होकर गिर गया। युवक जैसे रही बेहोश होकर गिरा उसके बाद वहां आए हुए सभी अन्य लड़के वहां से भाग छूटे।

मृतक युवक के घर पर मचा कोहराम

जैसे तैसे इसकी सूचना पुलिस को मिली तो गुरुवार की सुबह सवेरे पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ। रोहित के पिता को जब पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी तो हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोहराम मच गया। पिता का कहना था कि मेरा बेटा होशियार था। शांति से पढ़ाई कर रहा था। उसने सुनहरे भविष्य के सपने बुने थे। उसने किसी का क्या बिगाड़ा था जो मेरे बेटे की हत्या कर दी गई। पिता बोले जिस उम्र में बेटे की जरूरत होती है उस उम्र में अब मैं मेरे बेटे की लाश उठाऊंगा। पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें- 10000 रुपए और एक बाइक के एवज में KILLERS ने छात्र को स्कूल के बाहर मार दी गोली, लड़की के चक्कर दूसरे लड़के ने दी थी सुपारी

Share this article
click me!