'जब भगवान बचाने आते हैं तो ऐसे चमत्कार होते हैं', देखिए मौत और जिंदगी का Live Video

सार

sikar news : सीकर में स्कूल संचालक बाल-बाल बचे! रात में सांप हमला करने वाला था, तभी सांड ने आकर जान बचाई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वायरल हो रही है।

सीकर. राजस्थान के सीकर (sikar news ) जिले में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सोशल मीडिया (social media) पर हलचल मचा दी। अक्सर सांड को खतरनाक माना जाता है, लेकिन इस बार एक सांड की आहट ने स्कूल संचालक की जान बचा ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब तेजी से वायरल हो रही है।

रात का सन्नाटा और अचानक मंडराया खतरा

  • घटना 24 मार्च की रात करीब 10:30 बजे की है। शिवसिंहपुरा न्यू हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाले स्कूल संचालक संजय बारी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे मोबाइल देख रहे थे। चारों तरफ सन्नाटा था, लेकिन अंधेरे में एक घातक खतरा उनकी ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा था। लगभग 4 से 5 फीट लंबा, काले रंग का जहरीला सांप उनकी ओर सरक रहा था।
  • संजय बारी इस खतरे से पूरी तरह अनजान थे। सांप बेहद सावधानी से आगे बढ़ रहा था, उसकी आँखें अपने शिकार पर टिकी थीं। जैसे ही वह उनके पैर के पास पहुंचा, तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे घटनाक्रम को बदल दिया।

सांड की एंट्री और सांप की वापसी

 इसी दौरान एक बड़ा सांड सड़क से गुजर रहा था। उसकी भारी-भरकम चाल और पैरों की आवाज ने सांप को चौंका दिया। सांड की आहट इतनी तेज़ थी कि जैसे ही सांप ने उसे महसूस किया, वह तुरंत रास्ता बदलकर तेजी से नाले की ओर भाग गया। यह सब कुछ पलों में हुआ, लेकिन संजय बारी की जान बाल-बाल बच गई।

Latest Videos

"जाको राखे साइयां, मार सके न कोई" 

  • यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे किस्मत का खेल और ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं। घटना ने "जाको राखे साइयां, मार सके न कोई" कहावत को सच साबित कर दिया।
  • इस चौंकाने वाली घटना ने यह भी साबित किया कि कभी-कभी प्रकृति के जीव भी अनजाने में हमारी रक्षा कर सकते हैं। अगर सांड वहां से न गुजरता, तो शायद यह कहानी कुछ और होती।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न