
सिरोही में हादसा। राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर है। आज दोपहर में पैसेंजर से भरी एक बस नदी में गिर गई। 40 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 11 की हालत बेहद गंभीर है। सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग जिलों में स्थित बड़े मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे। मामले पर आबू रोड रीको थाना पुलिस ने बताया-" बस आबू रोड से होते हुए अंबाजी मंदिर की तरफ जा रही थी। पगला गांव से होते हुए अचानक बस ने टर्न लिया और बैलेंस बिगड़ गया।"
सर्किल अफसर पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया-"हादसे में घायल सारे लोग गुजरात के हिम्मतनगर इलाके के रहने वाले हैं। सभी शुक्रवार को जैसलमेर जिले में स्थित रामदेवरा धाम में दर्शन कर चुके थे। उसके बाद आज जालौर जिले में सुंडा माता के दर्शन करके रवाना हुए थे। इस क्रम में हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से कुछ को फ्रैक्चर है। वहीं 14 लोगों की प्राथमिक उपचार किया गया।"
पहले भी हो चुका है हादसा
बता दें कि सिरोही जिले में जिस जगह पर दर्दनाक हादसा हुआ। वहां पर पहले भी बस और कार अनबैलेंस होकर पलट चुकी है। दुर्घटनास्थल की सड़क काफी घुमावदार है, जिसके वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि सेफ्टी वाल भी मौजूद नहीं है। ऐसे में ब्रेक लगाने के क्रम में गाड़ियां हादसे का शिकार हो जाती है। इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों शिकायत की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में लगेगी टीचर्स की फोटो, HC का आदेश, वजह जान माथा पकड़ लेंगे आप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।