एक इंजेक्शन और 8 साल की बच्ची की मौत, आप नहीं करें अपने बच्चों के साथ ऐसी गलती

Published : Mar 01, 2025, 05:25 PM IST
sirohi news

सार

sirohi news : राजस्थान के सिरोही में सर्दी-जुकाम के इलाज के दौरान झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से 8 साल की बच्ची की मौत। परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सिरोही. अक्सर जब बच्चों को सर्दी जुकाम होता है तो हम या तो उन्हें दवाई ला देते हैं और यदि फिर भी राहत नहीं मिलती तो उन्हें इंजेक्शन लगवा देते हैं। लेकिन इंजेक्शन लगाने के चलते राजस्थान के सिरोही जिले में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। जिसे झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया। इंजेक्शन के बाद बच्ची को उल्टी हुई और शरीर काला पड़ने लगा। हालांकि मामले में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।

सिरोही के स्वरूपगंज इलाके का है मामला

मामला सिरोही के स्वरूपगंज इलाके का है। थानाधिकारी कमल सिंह के अनुसार नरपत सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उनकी बेटी जानवी आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल से आने के बाद वह ट्यूशन गई लेकिन जब वापस लौटी तो उसे सर्दी जुकाम होने पर इलाज के लिए डॉक्टर मंसूर अली के पास लेकर गए।

इधर इंजेक्शन का डोज उधर निकल गए प्राण

डॉक्टर ने बच्ची के इंजेक्शन लगाने को कहा तो एक बार तो परिजनों ने मना कर दिया, लेकिन फिर डॉक्टर कहने लगा कि इंजेक्शन लगाने से ही तबीयत सही होगी। फिर परिवार ने बात मान ली। लेकिन जैसे ही इंजेक्शन लगा तुरंत बच्ची के उल्टी हुई और उसका शरीर काला पड़ने लगा। कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई। परिजन बच्ची को नजदीकी सरकारी अस्पताल लेकर गए क्योंकि झोलाछाप डॉक्टर ने कह दिया था की बच्ची की तबीयत ठीक नहीं है अब आगे लेकर जाओ। जैसे ही परिजन नजदीकी आबूरोड अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

बच्ची तो मर गई, अब डॉक्टर का क्या होगा..

अब मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। साथ ही सभी ब्लॉक एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके इलाके में जो भी झोलाछाप डॉक्टर है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-अजमेर में सड़कों पर लाठियां लेकर उतरे लोग, पूरा शहर बंद...आंखों में बस बदला

 

 

यह भी पढ़ें-इस एक पिक्चर के लिए खर्च हो गए 1200 करोड़, देश के लिए बनी मील का पत्थर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया