
Sirohi News : राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिंडवाड़ा तहसील के रोहिड़ा थाना क्षेत्र स्थित भारोजी गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ, जब मजदूर निर्माण कार्य में जुटे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी के पास स्थित एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और वहां काम कर रहे आठ मजदूर मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा डीएसपी भंवरलाल चौधरी और रोहिड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए उन्हें तत्काल आबूरोड के उप जिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पांच मजदूर घायल हुए। डीएसपी के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि दो अन्य का इलाज आबूरोड के सरकारी अस्पताल में जारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।