
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में मंगलवार को चलती बाइक पर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। जिसे माता पिता तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चा प्री मैच्योर था, इस कारण उसका बचना संभव नहीं था।
सात माह की गर्भवती थी महिला
सिरोही जिले के आबूरोड़ क्षेत्र में स्थित आम्बा मावल गांव में रहने वाले कानाराम की पत्नी जनता देवी गर्भवती थी। सोमवार रात को उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया था। अचानक उठे दर्द के कारण महिला काफी परेशान थी, इस कारण कानाराम पत्नी को बाइक पर ही लेकर नजदीक के अस्पताल जा रहे थे। तभी शहर के मानपुर चौराहे से गुजरने के दौरान लेबर पेन काफी तेज होने लगा। ऐसे में दर्द से तड़पती पत्नी की हालत देख कानाराम ने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी और तेजी से अस्पताल की तरफ जाने लगा।
चलती बाइक पर हुआ बच्चे का जन्म
इसी बीच महिला ने चलती बाइक पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। चूंकि उस दौरान पिता गाड़ी चला रहे थे। ऐसे में बच्चा सड़क पर गिरता इससे पहले मां ने उसका हाथ कसकर पकड़ लिया। इसके बाद कानाराम ने तुरंत बाइक रोकी। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की मदद से ऑटो बुलाया और मां एवं नवजात को नजदीक के जनता देवी निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक नवजात की सांसे टूट चुकी थी।
यह भी पढ़ें : UP : कांवड़ यात्री कहीं मचा रहे उत्पात तो कहीं हो रहे हादसे, 5 कांवड़ियों की मौत
सात माह का बच्चा बचना मुश्किल
डॉक्टर्स का कहना है कि महिला को सात माह का गर्भ था। बच्चा प्री मैच्योर था, उसका बचना लगभग असंभव था। क्योंकि कोई भी बच्चा 9 माह में पूरी तरह विकसित होता है। सात माह में बच्चे का शरीर भी पूरा नहीं बन पाता है। इस कारण सात माह में पैदा होने वाले बच्चे अक्सर खत्म हो जाते हैं। इस घटना के बाद अब मां का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही थी लड़की, तभी शोरूम मैनेजर ने कर दी गंदी हरकत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।