
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से प्रेमिका की घिनौना करतूत सामने आई है। जिसने अपने प्रेमी को कॉल करके पहले तो घर पर बुलाया। इसके बाद अपने घरवालों के साथ मिलकर उसे पेशाब पिलाया और फिर उसके साथ लाठी-डंडों से इस कदर मारपीट की कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मरने के बाद डेडबॉडी को अस्पताल में छोड़कर चले गए। अब पुलिस ने मामले में प्रेमिका सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र का है मामला
दरअसल पुलिस को बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के सिणधरी थाना इलाके में कोशलू में शनिवार को सुबह 6:30 बजे युवक के साथ मारपीट होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मौके से ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिल पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि युवक को सिणधरी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस हॉस्पिटल पहुंचती है इसके पहले ही उसकी बॉडी को वहां छोड़ने वाले लोग फरार हो गए।
सीसीटीवी में नजर आए संदिध...
पुलिस ने वहां जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें देखा गया की पिकअप गाड़ी में कुछ लोग बॉडी को लेकर आए। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर मृतक मगाराम की प्रेमिका जेठी, चुन्नी देवी, चौथाराम,ताजाजराम, खेराजराम और मनाराम को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि आरोपी जेठी का मगाराम के साथ पिछले लंबे समय से अवैध संबंध था।
घर में घुसकर मारा....
शुक्रवार को शाम के समय प्रेमिका जेठी ने अपने प्रेमी मगाराम को फोन किया और अपने गांव बुला लिया। प्रेमी उसके पास जाने से पहले घर वालों को बोलकर गया कि वह गाड़ी के किसी काम से घर से जा रहा है। रात तक वापस लौट आएगा। रात को करीब एक बजे के लगभग जैसे ही मगाराम अपनी प्रेमिका जेठी के घर में घुसा तो घर के करीब एक दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू किया। आरोप है कि उस दौरान उसे पेशाब भी पिलाया गया था। मामले में जिला एसपी कुंदन कांवरिया का कहना है कि पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज से बड़ा क्लू मिला। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताजारी है।
यह भी पढ़ें-नाथद्वारा में दर्दनाक हादसा: एक साथ चार लोगों की मौत, टुकड़ों में मिले शव
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।