
कोटा, दिल्ली के बाद अब राजस्थान के कोटा शहर में भी प्रशासन ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। बेसमेंट में बने हुए लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर्स को बंद किया जा रहा है और चेतावनी दी जा रही है कि पूरे बारिश के सीजन में इसे नहीं खोला जाए । कोटा में 3 दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है और आने वाले कुछ दिनों में यह लगातार जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में हुए राउ आईएएस कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद अब राजस्थान सरकार ने सबक लेते हुए एक्शन शुरू कर दिया है।
दिल्ली की घटना के बाद कोटा में हाई अलर्ट
कोटा में फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया कि कोटा कोचिंग हब है । कई जगहों पर अंडरग्राउंड बने हुए हैं । जहां कोचिंग चलती है या फिर लाइब्रेरी चल रही है। सोमवार को कोटा नगर निगम और पुलिस की मदद से ऐसी 14 जगह सील की गई है, जहां पर लाइब्रेरी में बैठकर बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे ।एक बेसमेंट में तो लगातार 2 दिन से बारिश का पानी भी आ रहा था। इसके अलावा आज भी कोटा में करीब 20 से ज्यादा जगह पर सर्च की गई है ।कई जगहों पर लाइब्रेरी और कोचिंग में अव्यवस्था मिली है । बारिश से बचाने संबंधी कोई संसाधन नजर नहीं आए हैं ।
कोटा में कई कोचिंग अंडरग्राउंड में बने
उल्लेखनीय है कि कोटा राजस्थान का सबसे बड़ा कोचिंग हब है। यहां पढ़ने के लिए पूरे देश भर से छात्र आते हैं । हर साल करीब डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना लिए यहां आते हैं। अधिकतर यही कोचिंग करते हैं और यहीं पीजी एवं हॉस्टल में रहते हैं । कोटा में इस तरह का एक्शन पहली बार हो रहा है जब अंडरग्राउंड में बने हुए भवनों की जांच पड़ताल की जा रही है।
कोटा में हो रही भीषण बारिश
कोटा के ही अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया सोमवार से यह दौर शुरू किया गया है । पूरे कोटा को ही चैक करने के निर्देश मिले हैं । अधिकतर उन जगहों को देखा जा रहा है जहां बड़ी संख्या में छात्र आते हैं। इसके अलावा वह जगह भी टारगेट की जा रही है जहां अंडरग्राउंड में फैक्ट्रियां और कारखाने चल रहे हैं। कोटा में लगातार बारिश जारी है । ऐसे में कई जगहों पर जल भराव की समस्या भी सामने आ रही है।
कौन हैं दिल्ली राउ IAS कोचिंग के मालिक, जिनकी गलती से हुई 3 छात्रों की मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।