
झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में आज सवेरे बड़ा सड़क हादसा हुआ है । पोता पोती और दादा को एक बेकाबू बस ने रौंद दिया । दादा अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इस हादसे में पोते और दादा की मौत हो चुकी है। पोती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। यह हादसा सिंघाना थाना इलाके में हुआ है ।
दादा के साथ पोते की मौत...पोती गिन रही सांसे
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया नजदीक ही रायपुर जाटान गांव में रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी सत्यवीर सिंह हर रोज की तरह आज सवेरे भी अपनी पोती शिक्षा और पोते प्रवेश को स्कूल छोड़ने जा रहे थे । पोती की उम्र 10 साल है और पोता 6 साल का है। तीनों एक बाइक पर सवार थे। इसी दौरान स्कूल पहुंचने से ठीक 1 किलोमीटर पहले एक बेकाबू बस ने बाइक को टक्कर मार दी । बस के टायर के नीचे आने से प्रवेश और उसके दादा दोनों की मौत हो गई । शिक्षा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उसके हाथ और पैर बुरी तरह से चोटिल हुए हैं ।
बस ने पहले पेड़ को मारी टक्कर, फिर बाइक को उड़ाया
सिंघाना थाने के थानेदार घूड़ सिंह ने बताया खेतड़ी इलाके से चिड़ावा की ओर जा रही प्राइवेट बस में करीब 10 से ज्यादा सवारियां थी। घड़साना खुर्द के नजदीक अचानक बस के सामने बकरियां आ जाने के कारण बस चालक संतुलन खो बैठा। बस बेकाबू हो गई और एक पेड़ को टक्कर मारते हुए आगे चल रही बाइक को भी टक्कर मार दी । उसके बाद बस पलट गई । बस में सवार सवारियां भी मामूली रूप से घायल हुई है । लेकिन इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
दोनों बच्चों के पिता दिल्ली बीएसएफ में तैनात
सिंघाना पुलिस ने बताया दोनों बच्चों के पिता बीएसएफ में तैनात है और उनकी पोस्टिंग दिल्ली में है । उनको इस बारे में सूचना कर दी गई है । इस घटना के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है । दादा और पोते का एक साथ अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है। 6 साल का प्रवेश अभी केजी कक्षा में ही था, जबकि 10 साल की दीक्षा कक्षा 4 में पढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: NEET की तैयारी कर रही छात्रा 5वीं मंजिल से कूदी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।