धौलपुर में मौत वाला टैंकर: जो सामने आया उसको मार दिया, तैनात हुए 100 पुलिसकर्मी

राजस्थान के धौलपुर में एक बेकाबू टैंकर ने दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और कई वाहनों में आग लगा दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 30, 2024 4:29 AM IST

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में घर के बाहर बैठे दो लड़कों को एक बेकाबू टैंकर ने कुचल दिया। इसके बाद टैंकर एक घर में घुस गया। जिन दो लोगों को कुचला था, उन दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने पहले तो कई जगह आग लगाई और फिर नेशनल हाईवे जाम करके विरोध किया।

धौलपुर के सागरपाड़ा में हुआ यह हादसा

Latest Videos

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के सागरपाड़ा में यह पूरा हादसा हुआ। यहां 22 साल का जगदीश कोली और 22 साल का नहनो कोली दोनों घर के बाहर बैठे हुए थे। इस दौरान वहां पर एक तेज रफ्तार टैंकर आया जिसने दोनों को कुचला। इन्हें कुचलना के बाद टैंकर मकान में जा घुसा।

कई गाड़ियों में आग लगाई फिर हाईवे जाम किया

आसपास के लोग तेज धमाके की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पहले तो टैंकर में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं इसके बाद ग्रामीणों ने पास में बनी हुई परिवहन विभाग की अस्थाई चेक पोस्ट में आग लगाई और वहां अन्य भी कई गाड़ियों में आग लगा दी। इसके साथ ही आगरा मुंबई हाईवे को जाम किया। घटना के बाद अब इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव लेने से भी इंकार कर दिया है। हालांकि अब दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

इलाके में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात

हालांकि घटना के बाद अब इलाके में शांति बनी हुई है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी इलाके में तैनात किए हैं। वहीं घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर फरार होना बताया गया है। जिसका पुलिस पता लग रही है। माना जा रहा है कि टैंकर बेकाबू होने से या फिर ड्राइवर द्वारा शराब के नशे में टैंकर चलाने से यह पूरा हादसा हुआ है।

ग्रामीण कई बार कर चुके शिकायत

ग्रामीण जितेंद्र सहित अन्य लोगों ने बताया कि इलाके में हमेशा तेज रफ्तार में रात के समय वाहन दौड़ते हैं। कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी करवाया गया। लेकिन वह कोई एक्शन नहीं लेते। अब इस तेज रफ्तार में गांव के दो नौजवान लड़कों की जान ले ली है। प्रशासन को इस पर बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा भविष्य में भी ऐसे ही हादसे हो सकते है।

यह भी पढ़ें-नाथद्वारा में दर्दनाक हादसा: एक साथ चार लोगों की मौत, टुकड़ों में मिले शव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों