एक Idea से बन गई करोड़पति, फिर सलाखों के पीछे क्यों पहुंच गई यह महिला?

प्रतापगढ़ जिले में तीन बेटों ने अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर पत्थरों से बांधकर बांध में फेंक दिया। विधवा विवाह करने पर पिता को सजा दी। पुलिस ने तीनों लाशें बरामद की।

जयपुर, राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके से खबर है। चंदवाजी थाना पुलिस ने 5 साल से फरार चल रही बबीता रमन दासिया को गिरफ्तार किया है। उस पर एक व्यक्ति से करीब 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। रुपए लेने के बाद वह फरार हो गई थी, लेकिन अब गिरफ्तर में है, उससे पूछताछ की जा रही है ।

वो अमृतसर की रहने वाली थी

Latest Videos

चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया बबीता टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है। उसकी तलाश हम काफी समय से कर रहे थे । वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली है । उसने चंदवाजी में रहने वाले एक शख्स को विधायक का टिकट दिनाने के लिए बातचीत की थी। धीरे-धीरे बातचीत पैसों पर पहुंची । उसने करीब चार करोड रुपए की मांग रखी थी । उसने कहा था करीब 2 करोड रुपए पहले और 2 करोड रुपए बाद में देने होंगे ।‌शख्स ने एक करोड़ 90 लख रुपए से ज्यादा रकम पहले दे दी और उसके बाद से बबीता ने अपना फोन बंद कर लिया।

राजस्थान के बाद पंजाब में किया फर्जीवाड़ा

पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि बबीता से संपर्क एक स्थानीय नेता के जरिए हुआ था।‌ बबीता अपने मोबाइल पर कई नेताओं के साथ स्टेटस लगाती थी। बाद में पता चला अधिकतर फोटो एडिट की गई थी। पुलिस का मानना है बबीता ने जयपुर के शख्स की तरह ही प्रदेश में और भी लोगों से ठगी की है। दो करोड रुपए ठगने के बाद बबीता ने अमृतसर में प्रॉपर्टी भी खरीदी है ।

ऑनलाइन बिजनेस में कमाती कमाई

थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया जब बबीता के बारे में पता चला कि वह अमृतसर में है तो पुलिस टीम को वहां रवाना किया गया । लेकिन बबीता को पुलिस के आने का अंदाजा हो गया।‌ वह शहर छोड़कर भगाना चाह रही थी । बाद में उसे अरेस्ट कर लिया गया।‌ उसके परिवार के लोगों ने जब इस बारे में पूछताछ की तो उन्हें पता चला की बबीता ने ठगी की है । इसी ठगी के पैसे से बबीता ने प्रॉपर्टी बनाई है, जबकि परिवार के लोगों को बताया था कि वह ऑनलाइन बिजनेस करती है और इसमें काफी मुनाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें-मरते दम तक भी नहीं टूटी दोस्ती, रुला देगी 4 दोस्तों की यह डेथ स्टोरी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल