कांवड़ियों को लोहे के सरिए से पीटा, राजस्थान में 2 दिन के अंदर यह तीसरी घटना

Published : Jul 30, 2024, 04:23 PM IST
rajasthan kavad yatra

सार

राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ में कावड़ यात्रा के दौरान ट्रक टक्कर के बाद हिंसा और हाईवे जाम। पुलिस ने हस्तक्षेप किया, ट्रक चालक गिरफ्तार। झुंझुनू और जयपुर में भी कावड़ यात्रा को लेकर हंगामा। 

जयपुर. मारपीट, भयंकर तोड़फोड़ , हाईवे जाम, पुलिसकर्मी सस्पेंड...राजस्थान में कावड़ यात्रा को लेकर फिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दो दिन में यह तीसरी घटना है।‌ इस बार अलवर जिले के नजदीक बहरोड में नेशनल हाईवे को करीब डेढ़ घंटे तक जाम किया गया है । इस कारण करीब 4 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लगी, जिसे बमुश्किल पुलिस सुचारु कर सकी है। कावड़ यात्रियों में इतना गुस्सा है कि उन्होंने हाईवे से हटने के लिए इंकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर एक्शन लिया तब जाकर हाईवे को दुरुस्त किया जा सका। इससे पहले झुंझुनू और जयपुर जिले में सोमवार को कावड़ यात्रा को लेकर बवाल मच चुका हैं।

बहरोड में ट्रक टक्कर मारते हुए कावड़ यात्रा में घुसा

दरअसल, मंगलवार सुबह बहरोड में यह पूरी घटना हुई है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर आज करीब 200 से भी ज्यादा कावड़ यात्री कावड़ लेकर गुजर रहे थे । यह सभी लोग शाहपुरा क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर जा रहे थे , लेकिन इसी दौरान तेज गति से आ रहा एक ट्रक कार को टक्कर मारते हुए कावड़ यात्रा में घुस गया। किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बड़ी संख्या में कावड़ यात्रियों को कावड़ का नुकसान हुआ । कावड़ और तीर्थ से लाया हुआ जल सड़क पर बिखर गया ।

लोहे के सरिए से कावड़ यात्रियों को पीटा

लोगों ने जब ट्रक चालक को रोकना चाहा तो उसने ट्रक रोकने के बाद लोहे का एक मोटा सरिया निकाला और कावड़ यात्रियों पर हमला करने की कोशिश की । उसके बाद वह अपना ट्रक लेकर वहां से निकल गया। इसकी सूचना तुरंत बहरोड़ पुलिस को दी गई।‌ पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर आगे जाकर चालक को हिरासत में ले लिया , लेकिन इस दौरान कावड़ यात्रियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सड़क पर ही बैठ गए। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें हटा सकी ।

जयपुर- झुंझुनू में कावड़ यात्रियों पर पुलिस ने बरसाईं थीं लाठियां

बहरोड़ पुलिस ने बताया कि कई कावड़ यात्रियों की कावड़ खंडित हो गई थी , इसलिए उनमें गुस्सा था । लेकिन अब हालात काबू में है । ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके खिलाफ कार चालक और कावड़ यात्रियों ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसका एल्कोहल टेस्ट भी किया जा रहा है । गनीमत रही कि इस एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है । बता दें कि इससे पहले सोमवार को झुंझुनू जिले में कावड़ यात्रियों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं। वहीं जयपुर जिले में कावड़ यात्रियों का डीजे बंद करने के साथ ही पुलिस ने कई कावड़ यात्रियों को पीटा था । इसमें एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी