PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति को दी वीणा है बेहद अद्भुत, जयपुर के परिवार ने इसे खास तरह से किया तैयार

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो रॉयल वीणा तोहफे में दी है। वह बेहद अद्भुत है। इसे जयपुर के एक परिवार ने कई महीनों में बनाकर तैयार किया है। यह वीणा प्रसिद्ध कलाकार मियां तानसेन की जीवन यात्रा को दर्शाती है।

जयपुर. पिछले दिनों प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर गए थे , इस दौरान उन्होंने जयपुर के कुछ उपहार विदेशी मेहमानों को दिए थे । अब फिर से जयपुर की धमक प्रधानमंत्री के जरिए फ्रांस तक पहुंची है। जयपुर की कलाकारी की प्रशंसा अब फ्रांस तक हो रही है। दरअसल राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रॉयल वीणा उपहार में दी है। जिसे जयपुर के मोहित जांगिड़ और उनके परिवार ने डिजाइन किया है ।

पीएम मोदी ने तोहफे में दी सितार बेहद खास है...कई महीनों बनने में लगे

Latest Videos

चंदन की लकड़ी से बनी इस वीणा पर इतनी बारीक कारीगरी की गई है कि इसे बनाने में कई महीने का समय लग गया। मोहित और उनका परिवार कई पीढ़ियों से रॉयल वीणा बनाते हैं। इसे बनाने में काफी समय लगता है और बेहद बारीक कारीगरी की जाती है । जो वीणा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को दी है उस वीणा को तीन हिस्सों में बनाया गया है। उसके बाद तीनों को जोड़ा गया है।

 वीणा प्रसिद्ध कलाकार मियां तानसेन की जीवन यात्रा को दर्शाती है

वीणा में वीणा के अलावा कई वाद्य यंत्र दिखाए गए हैं। इसके अलावा मां सरस्वती, श्री गणेश और मोर एवं अन्य कलाकृतियां है । यह वीणा प्रसिद्ध कलाकार मियां तानसेन की जीवन यात्रा को दर्शाती है। इस वीणा में निचले हिस्से में जो कंपार्टमेंट बनाया गया है उसके अंदर नामी संगीतकार तानसेन अपने गुरु स्वामी हरिदास के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीणा में तानसेन और उनके प्रतिद्वंदी माने जाने वाले बैजू बावरा को भी दर्शाया गया है । दोनों अपनी राग के लिए इतने माहिर थे कि जब भी गाते थे तो हिरण भी मंत्रमुग्ध होकर एक ही जगह घंटों खड़े रहते थे। इस पूरी जर्नी को एक ही वीणा में कैद करने की कोशिश की गई है ।

राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जयपुर का बॉक्स किया था गिफ्ट

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी उन्होंने जयपुर के कलाकार द्वारा बनाया गया चंदन का बक्सा उपहार में दिया था ।इस बक्से पर जो नक्काशी की गई थी वह अद्भुत थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute