राजस्थान में पकड़ी गई मदारी गैंग, छोटे बच्चों का अपहरण कर उन्हें जमूरा बनाते थे

जयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आई मदारी गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग छोटे बच्चों का अपहरण करती और उन्हें मदारी का जमूरा बनाती थी। बच्चों को किडनैप करके दूसरे राज्य ले जाया करते थे।

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कुछ देर पहले पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है । पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आई मदारी गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग छोटे बच्चों का अपहरण करती और उन्हें मदारी का जमूरा बनाती थी। जिस बच्चे का किडनैप किया गया था , उसे कोटा रेलवे स्टेशन से उठाया गया था। लेकिन सात दिन बाद जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पूरी गैंग को गिरफ्तार कर लिया।

4 साल के बच्चे का किया था किडनैप

Latest Videos

जयपुर में जीआरपी पुलिस थाने पर आज दोपहर में थाना अधिकारी रविंद्र कुरील ने बताया कि कोटा से 4 साल के एक बच्चे का अपहरण किया गया था । बच्चा अपने पिता के साथ था। लेकिन पिता रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर टिकट ले रहा था। इस दौरान कुछ पल के लिए बच्चे का हाथ पिता ने छोड़ दिया था । लेकिन इतनी ही देर में बच्चे का अपहरण कर लिया गया। उसे लेकर सबसे पहले आरोपी भोपाल चले गए । एक-दो दिन वहां गुजारे, उसके बाद जब राजस्थान में बच्चे की सर्च कुछ कम हुई तो बच्चे को लेकर जयपुर आ गए। जयपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक टेंट में रहने लगे।

जयपुर का बच्चा ऐसे कोटा में जाकर मिला

सोमवार रात पुलिस ने जयपुर के अलग-अलग इलाकों में डेरों और टेंट पर रहने वाले इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया तो। वहां से कोटा का बच्चा मिल गया। पुलिस ने इस मामले में लज्जो, करण , अर्जुन , प्रेम और मुकेश को गिरफ्तार किया है। पांचो उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं । उनके पास से 14 साल का एक बच्चा भी बरामद किया गया है , जिसका 10 साल पहले इन्होंने अपहरण किया था।

वारदात करते ही निकल जाते थे दूसरे राज्य

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गैंग छोटे बच्चों का अपहरण करती है और उन्हें मदारी जमूरे के खेल में लगा देती है । इसके अलावा उनसे भीख मंगवाई जाती है और चोरी की बड़ी वारदातों के लिए इन बच्चों से रेंकी भी करवाई जाती है। पूरी गैंग कई शहरों में फैली हुई है और अलग-अलग जिलों में डेरा बनाकर रहती है। अगर राजस्थान में वारदात करते हैं तो कुछ दिन के लिए दूसरे राज्य में चले जाते हैं और दूसरे राज्यों में वारदात करते हैं तो कुछ दिन के लिए राजस्थान चले आते हैं। उनकी गैंग बड़ी लंबी है और अब पूरी गैंग को साफ करने की कोशिश की जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज