सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चार बच्चों का वीडियो, कुंड में गिरते ही मची चीख पुकार

Published : Dec 23, 2023, 04:51 PM IST
rajsamand kund

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चार बच्चे एक कुंड के पास खेलते नजर आ रहे हैं। उसी में से एक बच्चा अचानक कुंड में गिर जाता है। जिसके बाद एक बच्ची चीख चीखकर लोगों को मदद के लिए बुलाती है।

राजसमंद. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो राजसमंद जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स वीडियो में दिख रहे बच्चों के माता पिता की लापरवाही को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यह पूरा वीडियो एक मंदिर के पास स्थित कुंड का है। जहां चार बच्चे खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कुंड में खेल रहे थे बच्चे

दरअसल राजसमंद जिले के दिलवाड़ा क्षेत्र में स्थित मंदिर के पास इंद्र कुंड बना हुआ है। पास ही स्थित माता के मंदिर में जाने से पहले अक्सर लोग यहां पर हाथ पैर धोकर जाते हैं। इस कुंड के नजदीक ही सड़क भी है। कल दोपहर में आसपास रहने वाले चार बच्चे कुंड के नजदीक खेलते दिखाई दे रहे हैं। सभी की उम्र छह से आठ साल के बीच है। बच्चे आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अचानक एक बच्चा गिरा

अचानक एक बच्चा ​कुंड के ज्यादा नजदीक चला जाता है। उसके बाद वह कुंड में कुछ देखता है तो सीधा कुंड में गिर जाता है। एक पल के लिए तो तीनों बच्चे हक्के बक्के रह जाते हैं, लेकिन अचानक उनमें से दो बच्चे सड़क की ओर जाकर चीखने लगते हैं। इसी दौरान एक युवती वहां पर भागती हुई आती है। कुंड की दीवार से छलांग लगाते हुए सीधे अंदर आती है और पानी से बच्चे को तुरंत निकाल लेती है। कुछ पल की देरी होती तो कुंड में गहरे पानी में जाने के कारण बच्चे की मौत हो सकती थी। सोशल मीडिया पर इस युवती की जमकर तारीफ हो रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद