20 हजार रुपए का एक लीटर दूध, अमेरिका से इसे भारत मंगाया जा रहा...

Published : Dec 15, 2024, 11:49 AM IST
Biological Park of Jaipur

सार

जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी द्वारा छोड़े गए शावक को बचाने के लिए वन विभाग ने ₹20,000 प्रति लीटर वाला विशेष दूध अमेरिका से मंगवाया। शावक को अब चिकन सूप और जल्द ही मांस भी दिया जाएगा।

जयपुर. राजधानी जयपुर के बायोलॉजिकल पार्क में शेरनी तारा के शावक को बचाने के लिए वन विभाग ने अनूठा कदम उठाया। दो महीने पहले जन्मे शावक को मां का दूध नहीं मिल पाया, क्योंकि शेरनी तारा ने उसे अलग कर दिया था। शावक की जान बचाने के लिए अमेरिका से खास दूध मंगवाया गया, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये प्रति लीटर है।

क्यों अमेरिका से ही आ रहा है यह स्पेशल दूध

शेरनी के दूध के विकल्प का इंतजाम डॉक्टर अरविंद माथुर, जो शावक की देखभाल कर रहे हैं... उन्होंने बताया कि अमेरिका से मंगवाए गए दूध में शेरनी के दूध जैसे सभी पोषक तत्व मौजूद हैं। इसे बोतल के जरिए शावक को पिलाया जा रहा है। पहले दिन में 300-400 मिलीलीटर दूध दिया जाता था, लेकिन अब रोजाना एक लीटर दूध पिलाया जा रहा है। वन विभाग ने की विशेष तैयारी डीएफओ जगदीश गुप्ता ने जानकारी दी कि यह दूध भारत में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यहां शेरों को पालने का चलन नहीं है। अमेरिका में शेरों को पालने की वजह से वहां यह दूध आसानी से उपलब्ध हो जाता है। वन विभाग ने इसे पहले से स्टॉक में रखा था, ताकि जरूरत पड़ने पर शावकों की जान बचाई जा सके।

शावक के टाइम पास के लिए रखे गए हैं टेडी बियर

शावक को धीरे-धीरे दी जा रही नई डाइट शावक को अब दूध के साथ-साथ चिकन सूप भी दिया जा रहा है। कुछ दिनों बाद उसे मांस के छोटे टुकड़े भी दिए जाएंगे। शावक को एक अलग कमरे में रखा गया है, जहां उसके अकेलेपन को दूर करने के लिए टेडी बियर रखा गया है। उसकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

इसलिए बीमार पड़ गया शेरनी का शावक

कठिन हालात में बचाया गया शावक शावक का जन्म के समय वजन मात्र 990 ग्राम था, जो सामान्य से कम है। शुरुआती 7 से 10 दिन शावक के लिए बेहद अहम थे। मां का दूध न मिलने के कारण उसे कमजोर होने से बचाने की चुनौती वन विभाग के सामने थी। विशेषज्ञों और कर्मचारियों की मेहनत से शावक अब स्वस्थ हो रहा है और धीरे.धीरे अपनी नई डाइट के साथ अनुकूल हो रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी