फौजियों की फैक्ट्री वाला गांव: वीरता की कहानी सीना फुला देगी, खुद करेंगे सलाम

Published : Jan 26, 2025, 12:52 PM IST
sainiko ka gaon

सार

राजस्थान के भिर्र, उमर और दमदमा गाँव देशभक्ति की अनोखी मिसाल हैं। यहाँ हर घर से सेना में योगदान देने की परंपरा है, जिससे ये 'फ़ौजियों की फैक्ट्री' कहलाते हैं।

बूंदी. राजस्थान की वीर भूमि न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि देशभक्ति और बलिदान की अनगिनत कहानियों से भी समृद्ध है। राज्य के कई गाँव ऐसे हैं, जो भारतीय सेना के लिए जवानों का निरंतर योगदान देते रहे हैं। इन्हीं गाँवों में झुंझुनू जिले का भिर्र, बूंदी जिले का उमर, और भरतपुर का दमदमा प्रमुख उदाहरण हैं।

फौजियों का गांव भिर्र : फौजियों की फैक्ट्री झुंझुनू जिले के बुहाना तहसील स्थित भिर्र गाँव को 'फौजियों की फैक्ट्री' कहा जाता है। 5,000 की आबादी वाले इस छोटे से गाँव में हर घर से एक व्यक्ति सेना में सेवाएं दे रहा है। यहाँ के युवाओं में सेना में भर्ती होने का जुनून बचपन से देखा जाता है। इस गाँव के 1,000 से अधिक सेवानिवृत्त सैनिक और करीब 900 सक्रिय सैनिक देश की जल, थल, वायु सेना और पैरामिलिट्री सेवाओं में कार्यरत हैं। 1962, 1965, 1971 और कारगिल युद्ध में इस गाँव के सैनिकों ने अपनी बहादुरी से देश का नाम रोशन किया है।

  1. भिर्र गाँव के शहीद सुरेंद्र सिंह मान की कहानी यहाँ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने 1995 में जम्मू-कश्मीर के सोईबुग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान चार आतंकवादियों को मार गिराया और अपनी शहादत दी। उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।
  2.  

फौजियों का उमर गाँव: चौथी पीढ़ी सेना में बूंदी जिले के उमर गाँव की पहचान 'फौजियों के गाँव' के रूप में है। प्रथम विश्व युद्ध से लेकर करगिल युद्ध तक, इस गाँव के जांबाज सैनिकों ने हर मोर्चे पर अपनी बहादुरी दिखाई। आज इस गाँव की चौथी पीढ़ी सेना में सेवाएं दे रही है। 500 से अधिक सैनिकों का योगदान देने वाला यह गाँव मातृभूमि की सेवा में अद्वितीय उदाहरण है।

फौजियों का दमदमा गाँव: हर घर में एक फौजी भरतपुर जिले का दमदमा गाँव भी अपनी अनोखी परंपरा के लिए जाना जाता है। यहाँ हर घर में कम से कम एक फौजी मौजूद है। यह परंपरा दशकों से चली आ रही है और यहाँ के युवाओं के लिए सेना में जाना केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि कर्तव्य और सम्मान की बात है।

देशभक्ति की अनोखी मिसाल 

राजस्थान के ये गाँव भारतीय सेना के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और समर्पण के लिए देशभर में एक मिसाल हैं। इन गाँवों की परंपरा यह दर्शाती है कि देश की सेवा में समर्पित रहने का जुनून यहाँ की मिट्टी में बसा हुआ है। ये गाँव न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट