
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में कई सालों के बाद फिर से आईपीएल का मैच हो रहा है । करीब 3 साल के बाद हो रहे इस मैच में पैर रखने की जगह नहीं है , लेकिन मैच से पहले राजस्थान के दो दिग्गजों का विवाद हो रहा है और इस विवाद का खामियाजा वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी आरसीए के अंडर में सवाई मानसिंह स्टेडियम यानी s.m.s. मैदान है । आरसी के अध्यक्ष वैभव गहलोत है, जो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं।
वीआईपी और वीवीआईपी के टिकट का है मामला
वैभव गहलोत ने इस मैच की तैयारी से पहले राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना से ना तो बातचीत की ना ही इस बारे में कोई जानकारी दी । अशोक चांदना कई दिन तक देखते रहे, लेकिन आज सवेरे से यह सक्रिय हो गए। सबसे पहले s.m.s. स्टेडियम पहुंचे । जब स्टेडियम पहुंचे तो देखा राजस्थान रॉयल्स के अधिकारियों ने आरसीए के कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर अवैध निर्माण कर डाला । यह अवैध निर्माण वीवीआईपी और वीआईपी स्टैंड का था। इस स्टैंड पर आने वाले दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा है और प्रति टिकट ₹15000 से लेकर ₹25000 तक का है ।
कमिश्नर से लेकर आईपीएल टीम के अफसर समझाते रहे
सवेरे मंत्री अशोक चांदना ने इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था, लेकिन आरसी के पदाधिकारियों ने यह नहीं हटाया। आखिर मैच से 2 घंटे पहले अशोक चांदना ने इलाके को सील कर दिया और वहां ताले लगा दिए। उसके बावजूद भी वैभव गहलोत वहां नहीं आए। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारियों ने इस बारे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को सूचना दी , तो राष्ट्रदीप अपने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने मंत्री अशोक चांदना को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में अगले 1 महीने के दौरान आईपीएल के पांच मैच होने हैं । पहले ही मैच में यह नतीजा है तो बाकी अन्य चार मैचों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।