जयपुर में IPL मैच से 2 घंटे पहले VIP एंट्री पर ठोक दिया ताला, CM के बेटे और खेल मंत्री आमने-सामने...आगे-पीछे अफसर

IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में हो रहा। लेकिन मैच से दो घंटे पहले खेल मंत्री अशोक चंदाना और सीएम के बेटे वैभव गहलोत में ठन गई है।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में कई सालों के बाद फिर से आईपीएल का मैच हो रहा है । करीब 3 साल के बाद हो रहे इस मैच में पैर रखने की जगह नहीं है , लेकिन मैच से पहले राजस्थान के दो दिग्गजों का विवाद हो रहा है और इस विवाद का खामियाजा वीआईपी और वीवीआईपी दर्शकों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी आरसीए के अंडर में सवाई मानसिंह स्टेडियम यानी s.m.s. मैदान है । आरसी के अध्यक्ष वैभव गहलोत है, जो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे हैं।

वीआईपी और वीवीआईपी के टिकट का है मामला

Latest Videos

वैभव गहलोत ने इस मैच की तैयारी से पहले राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना से ना तो बातचीत की ना ही इस बारे में कोई जानकारी दी । अशोक चांदना कई दिन तक देखते रहे, लेकिन आज सवेरे से यह सक्रिय हो गए। सबसे पहले s.m.s. स्टेडियम पहुंचे । जब स्टेडियम पहुंचे तो देखा राजस्थान रॉयल्स के अधिकारियों ने आरसीए के कुछ पदाधिकारियों के साथ मिलकर अवैध निर्माण कर डाला । यह अवैध निर्माण वीवीआईपी और वीआईपी स्टैंड का था। इस स्टैंड पर आने वाले दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा है और प्रति टिकट ₹15000 से लेकर ₹25000 तक का है ।

कमिश्नर से लेकर आईपीएल टीम के अफसर समझाते रहे

सवेरे मंत्री अशोक चांदना ने इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए कहा था, लेकिन आरसी के पदाधिकारियों ने यह नहीं हटाया। आखिर मैच से 2 घंटे पहले अशोक चांदना ने इलाके को सील कर दिया और वहां ताले लगा दिए। उसके बावजूद भी वैभव गहलोत वहां नहीं आए। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारियों ने इस बारे में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को सूचना दी , तो राष्ट्रदीप अपने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने मंत्री अशोक चांदना को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में अगले 1 महीने के दौरान आईपीएल के पांच मैच होने हैं । पहले ही मैच में यह नतीजा है तो बाकी अन्य चार मैचों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।