होटल में मुट्ठी बांधे खड़ा था पति, पत्नी ने उतारी हुई थी शर्ट, बैग में थी डेढ़ करोड़ की खतरनाक चीज

Published : Jun 18, 2025, 05:36 PM IST
Sri Ganganagar news

सार

Sri Ganganagar news : राजस्थन में  श्रीगंगानगर के एक होटल में ठहरे दंपति से डेढ़ करोड़ की हेरोइन बरामद। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया। बढ़ते ड्रग्स मामलों से पुलिस की चिंता बढ़ी।

Rajasthan News : श्रीगंगानगर जिले में नशे का कारोबार लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। हाल ही में एक होटल में ठहरे दंपति के पास से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई जिले की ड्रग्स के खिलाफ सक्रिय पुलिस टीम द्वारा की गई।

राजस्थान में कहां से श्रीगंगानगर आया था ये कपल

जानकारी के अनुसार, यह दंपति राजस्थान के ही किसी अन्य जिले से श्रीगंगानगर आया था और एक स्थानीय होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में कोई संदिग्ध गतिविधि चल रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां से 255 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ ने किए खुलासे

इससे पहले भी ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ के तहत श्रीगंगानगर के पुराने आबादी थाना क्षेत्र में एक होटल से ऐसा ही मामला सामने आया था। बार-बार होटलों में ऐसे केस सामने आना पुलिस के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ये तस्कर होटल को क्यों सुरक्षित अड्डा मान रहे हैं और होटल प्रबंधन ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय रहते पुलिस को क्यों नहीं देता? पुलिस अब होटल मालिकों को भी नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है और होटल रजिस्ट्रेशन की जांच में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में आम जनता की भागीदारी भी बेहद जरूरी मानी जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी