स्कूल से बंक मारता था दूसरी क्लास का बच्चा, जाता ऐसी जगह कोई सोच नहीं सकता, CCTV देख उड़े होश!

Published : Mar 09, 2025, 05:21 PM IST
2 year old child missing in Sri Ganganagar

सार

sriganganagar news : राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर में स्कूल से एक दूसरी क्लास का बच्चा अचानक से गायब हो गया। पूरे जिले की पुलिस इसे अपहरण मान बच्चे को तलाशने लगी। लेकिन जब पुलिस ने CCTV खंगाले तो सच कुछ और ही निकला।

श्रीगंगानगर, राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय बालक के अचानक लापता होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई और पुलिस टीम बालक की तलाश में जुट गई। लेकिन कुछ घंटों बाद सच्चाई सामने आई तो पहले तो सबके होश उड़े और बाद में सभी ने राहत की सांस ली।

7 साल का बच्चा अपनी बहन के साथ निकला था स्कूल

खेत में छुपा मिला मासूम गांव 46 आरबी के निवासी रामलाल नायक का सात वर्षीय बेटा गौतम रोज की तरह अपनी बहन के साथ स्कूल के लिए निकला। बहन स्कूल पहुंच गई, लेकिन गौतम रास्ते में ही कहीं गायब हो गया। इस दौरान पुलिया के पास से गुजर रहे बुजुर्ग दिलबाग सिंह को संदेह हुआ, जब उन्होंने देखा कि बालक कहीं नजर नहीं आ रहा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि संभवतः किसी ने बच्चे का अपहरण कर लिया है।

श्रीगंगानगर पुलिस ने तुरंत बच्चे के लिए बनाई एक टीम

पुलिस की त्वरित कार्रवाई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शीर कौर के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया और जगह-जगह नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू की। एक फुटेज में बाइक पर दो युवक एक बच्चे को ले जाते नजर आए। हालांकि, जांच में पता चला कि वह बच्चा कोई और था। इसके बाद पुलिस ने स्कूल और बच्चे के घर पर पूछताछ की तो जानकारी मिली कि गौतम कभी-कभी स्कूल जाने से बचने के लिए छिप जाता है। पुलिस ने पुलिया के पास खेतों में तलाश शुरू की, तो बालक वहां छुपा बैठा मिला।

श्रीगंगानगर में पहले भी अपहरण की घटनाएं हो चुकी

बीते दिनों हुई थी अपहरण की घटना श्रीगंगानगर में पहले भी अपहरण की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में रामदेव कॉलोनी में एक बालक का अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालक को सुरक्षित छुड़ाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

श्रीगंगानगर पुलिस ने अभिभावकों से की यह अपील 

पुलिस ने की अपील इस घटना के बाद पुलिस ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और स्कूल जाने-आने के दौरान सतर्क रहें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी