राजस्थान में बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत: लाश के टुकड़े-टुकड़े होकर कार में कई जगह चिपक गए

राजस्थान के गंगानगर जिले में दहला देने वाला हादसा हुआ। जहां एक बिजनेसमैन की चलती कार में गैस सिलेंडर फट जाने धमाका हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कारोबारी की लाश के टुकड़े-टुकड़े होकर कार की बॉडी से चिपक गए। देखने वालों का दिल दहल गया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 11, 2023 1:08 PM IST / Updated: Sep 11 2023, 06:52 PM IST

गंगानगर. राजस्थान के गंगानगर जिले में 30 साल के एक बिजनेसमैन को दर्दनाक मौत मिली है । उसके साथ जो घटना घटित हुई है , वह हैरान करने वाली है और इस घटना से देश भर के लोगों को सबक भी लेना चाहिए। दरअसल गंगानगर जिले में आज एक कार में रखा हुआ सिलेंडर बम की तरह ब्लास्ट हो गया । कार में जो व्यक्ति बैठा था उसकी लाश टुकड़े-टुकड़े होकर कार में ही कई जगहों पर चिपक गई । वह आज सवेरे अपने घर से निकला था और एलपीजी गैस का सिलेंडर भरवाने के बाद उसे वापस घर आना था।‌ वह भरा हुआ सिलेंडर लेकर कार से घर जा रहा था, इसी दौरान धमाके के साथ कर बिखर गई। यह हादसा कोतवाली थाना इलाके में स्थित जस्सा सिंह मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक वाली गली में हुआ।

पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और उड़ गए चिथड़े

Latest Videos

कोतवाली पुलिस ने बताया कि न्यू चावला कॉलोनी में रहने वाला 30 साल का संकेत बंसल आज अपने घर में गैस सिलेंडर खत्म हो जाने के बाद एजेंसी से भरा हुआ गैस सिलेंडर लेने गया था । उसके पास कार थी । कार में सिलेंडर रखने के बाद वह घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के नजदीक गली में तेज धमाके के साथ कार चिथडे हो गई और कार में उसका शव भी टुकड़े-टुकड़े हो गया।

पुलिस मान रही धमाके के पीछे अलग ही थ्योरी

पुलिस का मानना है कि कार में शॉर्ट सर्किट होने से या स्मोकिंग के कारण चिंगारी फैली है और उसके बाद यह धमाका हुआ है। नजदीक ही स्थित एलपीजी गैस का एजेंसी मालिक भी मौके पर पहुंचा । उसने कहा कि गर्मी के कारण सिलेंडर धमाका नहीं हो सकता। सिलेंडर इस तरह से बनाए जाते हैं कि वह 50 डिग्री से भी ज्यादा की तपन झेल सकते हैं। पुलिस इसे हादसा मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है। संकेत बंसल ऑनलाइन बिजनेस करता था और वह सड़क बनाने के कॉन्ट्रैक्ट भी लेता था।

यह भी पढ़ें-कत्ल...डॉक्टर और बाबा बाघेश्वर: कथा सुनने से पहले किया मर्डर, लौटकर लाश लगाई ठिकाने

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया