
Sriganganagar News : राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 86 वर्षीय बुजुर्ग द्रोपदी देवी की हत्या किसी बाहरी बदमाश ने नहीं, बल्कि उनके अपने पोते ने की थी। यह हत्या सिर्फ चोरी या पारिवारिक विवाद के लिए नहीं, बल्कि मोबाइल गेमिंग की लत का खौफनाक नतीजा है।
श्रीगंगानगर पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनीष चुघ पिछले एक साल से ऑनलाइन एविएटर गेम का आदी हो गया था। गेम में करीब दो लाख रुपये हारने के बाद वह आर्थिक तंगी में आ गया और कर्ज चुकाने के लिए रिश्तेदारों व मोबाइल ऐप्स से उधार लेता गया। हालात ऐसे हो गए कि दादी उसे डांटने लगीं। हत्या वाले दिन भी गेम में दस से पंद्रह हजार रुपये हारने के बाद वह गुस्से में आ गया।
गुस्से और तनाव में डूबे मनीष ने अपनी दादी का गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए उसने घर से करीब 18 हजार रुपये नकद और जेवर चुराए और सारा सामान बिखेरकर लूट का नकली सीन बना दिया। फिर वह घर को बाहर से बंद कर काम पर चला गया, ताकि किसी को शक न हो।
24 जुलाई को दादी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई। SP अमृता दूहन के नेतृत्व में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की गई। संदेह के घेरे में आए पोते मनीष से जब गहराई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी अमृता दूहन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया, जिससे पुलिस को उसके ऊपर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने जब रूट चार्ट और टेक्निकल डेटा खंगाला, तो मनीष की कहानी में कई झोल मिले।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।